जमशेदपुर : हज पर मक्का-मदीना जानेवालें के लिए इंबार्केशन प्वाइंट (मरकजे रवानगी) 21 से घटाकर 10 कर दिये जायेंगे. सुरक्षा समेत अन्य कारणाें से छाेटे राज्याें से हाेनेवाली हज की उड़ान काे बंद करने की याेजना है. झारखंड के हाजियाें की उड़ान रांची से तय है, लेकिन उन्हें काेलकाता का भी अॉप्शन दिया जा रहा है. रांची के बजाय हाजी यदि काेलकाता से उड़ान भरेंगे ताे उन्हें 24 हजार रुपये कम किराया देने होंगे. ऐसे में अधिकांश हज यात्री काेलकाता अॉप्शन में राइट क्लिक कर रहे हैं.
सेंट्रल हज कमेटी ने साफ किया है यह जरूरी नहीं कि अॉप्शन चुन लेने मात्र से उड़ान स्थल तय हाे जायेगा. अंतिम समय में इसमें फेरबदल संभव है. हज यात्रा से जुड़े कार्याें काे देखनेवाले हाजी आफाक ने बताया कि झारखंड के लाेगाें से यदि बंगाल का काेटा भर जायेगा ताे उनका उड़ान स्थल बदला भी जा सकता है. उड़ान की जानकारी यात्रियाें काे 15 दिन पहले एसएमएस से भेजी जायेगी, जबकि उनका इंटिमेशन कार्ड डाक से घर के पते पर भेजा जायेगा. इंटिमेशन कार्ड में तय उड़ान में ही यात्री काे जाना हाेगा. झारखंड, आेड़िशा, असम के यात्रियाें की उड़ान काेलकाता हवाई अड्डा से तय हाेगी.