जमशेदपुर : जिले के 244 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर नहीं आते हैं. उन्हें सप्ताह में एक दिन यहां बैठना है, लेकिन ऐसा नहीं होता.
Advertisement
एएनएम के सहारे जिले के 244 उप स्वास्थ्य केंद्र
जमशेदपुर : जिले के 244 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर नहीं आते हैं. उन्हें सप्ताह में एक दिन यहां बैठना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करायी जाती है. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र पंचायत स्तर पर […]
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करायी जाती है. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र पंचायत स्तर पर होता है. यहां सप्ताह में एक दिन डॉक्टरों को जाना है, लेकिन किसी भी केंद्र पर कोई डॉक्टर नहीं जाता है.
सभी उप स्वास्थ्य केंद्र एएनएम के सहारे चल रहे हैं. वे ही मरीजों को दवा देती हैं और प्रसव भी कराती है. स्वास्थ्य विभाग के नियम के अनुसार हर उप स्वास्थ्य केंद्र पर दो एएनएम अनिवार्य हैं, जबकि कई उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक ही एएनएम हैं. वह टीकाकरण के साथ दूसरे काम करती हैं. टीकाकरण के दिन एएनएम केंद्र को बंद कर चली जाती हैं, ऐसे में आने वाले मरीज या गर्भवती को दूसरे अस्पताल जाना पड़ता है.
जिले में डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों की काफी कमी है. इस कारण उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर को नहीं बैठाया जा रहा है. डॉक्टर उपलब्ध होते ही सभी जगह तैनाती की जायेगी.
डॉ महेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement