टाटानगर स्टेशन रोड. साकची, बारीडीह, टेल्को, बिरसानगर की ओर आने में होती है परेशानी
स्टेशन रोड से प्रतिदिन गुजरते है 10 हजार से अधिक वाहन
जमशेदपुर : टाटा नगर स्टेशन रोड पर संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने स्थित गोलचक्कर के पास सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. गड्ढे में गिरकर हर दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. हाल यह है कि सड़क के बीच गड्ढे से सरिया बाहर निकल आया है जो बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा. दीवाली से पूर्व गड्ढे को सीमेंट, गिट्टी से पाट दिया गया था लेकिन कुछ दिन में ही यह उखड़ कर सड़क पर बिखर गया. बार-बार मांग के बावजूद रेलवे का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.
जीएम के समक्ष उठी थी मांग : तीन माह पूर्व टाटानगर निरीक्षण को आये दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल के सामने सांसद विद्युत महतो और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग उठायी थी. जीएम ने तत्काल सड़क की मरम्मत कराने का आदेश दिया था. रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में डीआरएम ने भी सड़क के बीच गड्ढे को गंभीर बताकर मरम्मत कराने का आदेश दिया था. बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी.
अक्सर लगता है जाम : संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप गड्ढा के कारण अक्सर जाम लग जाता है. ड्यूटी और महत्वपूर्ण ट्रेनों के आने के समय मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ट्रैफिक पुलिस को जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. जाम लंबा होने पर पुलिस गोलचक्कर को बेरियर लगा बंद कर देती है. इसके बाद वाहन चालकों को प्रदीप मिश्रा चौक से मुड़कर बर्मामाइंस पुल की ओर आना पड़ता है. यह सड़क भी हमेशा जाम होती है.
रिपोर्ट का इंतजार
सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे, इसके बाद सड़क की मरम्मत करायी जायेगी.
भास्कर, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर मंडल
दीपावली से पूर्व कुछ गड्ढों को सीमेंट-बालू से भरा गया था
रेल जीएम के निरीक्षण के दौरान मिला था मरम्मत का आश्वासन
रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में भी उठ चुकी है सड़क मरम्मत की मांग