20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़कों पर मौत बांट रहे ट्रक-ट्रेलर

जमशेदपुर. शहर की सड़कों पर हर दिन करीब 10 हजार ट्रक-ट्रेलर व डंपर दौड़ रहे है. कंपनियों में माल की ढुलाई ट्रक व ट्रेलरों के माध्यम से ही होती है, लेकिन सड़कों पर अनियंत्रित रूप से दौड़ रहे ट्रक-ट्रेलर अब जानलेवा बन चुके है. सड़क पर लगातार मौतें हो रही है, बावजूद पदाधिकारी चुप्पी साधे […]

जमशेदपुर. शहर की सड़कों पर हर दिन करीब 10 हजार ट्रक-ट्रेलर व डंपर दौड़ रहे है. कंपनियों में माल की ढुलाई ट्रक व ट्रेलरों के माध्यम से ही होती है, लेकिन सड़कों पर अनियंत्रित रूप से दौड़ रहे ट्रक-ट्रेलर अब जानलेवा बन चुके है.
सड़क पर लगातार मौतें हो रही है, बावजूद पदाधिकारी चुप्पी साधे बैठे है. स्थिति तब से और खतरनाक हो गयी है जब से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत तमाम कंपनियों ने ट्रक, ट्रेलर, चेचिस समेत बड़ी गाड़ियों की खलासी के साथ इंट्री पर रोक लगा दी है. कंपनियों का कहना है कि स्पीड पर नियंत्रण रखा जाये और वाहन के लुकिंग ग्लास के जरिये गाड़ी को चलाया जाये ताकि दुर्घटना न हो, लेकिन खलासियों की इंट्री नहीं दी जायेगी. पहले भारी वाहनों में खलासी होना अनिवार्य था. चालक की बायीं ओर की स्थिति पर खलासी नजर रखता था और बड़ा हादसा टल जाता था. कंपनियों के नये आदेश के बाद से ट्रक-ट्रेलर मालिकों को भी खलासी रखने के खर्च से बचत हो गयी है और वह लोग दुर्घटनाओं को कंपनी प्रबंधन पर टाल देते है.
कई ट्रक व ट्रेलरों का फिटनेस नहीं. कई ट्रक और ट्रेलर बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के सड़कों पर दौड़ रहे है. इनकी जांच भी नहीं की जाती है. जर्जरहाल वाहन सड़क पर बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम देते है.
खलासी नहीं रखने का मामला देखेंगे : डीटीओ. डीटीओ रविरंजन ने भारी वाहनों में खलासी रखने की मनाही का मामला उनकी नजर में नहीं है. वह मामले को देखेंगे, जिसके बाद ठोस कदम उठाया जायेगा.
ट्रक व ट्रेलर से हुई दुर्घटनाएं
7 जुलाई. टेल्को में खड़ी ट्रक में टेंपो मारने वाला चालक बागुनहातु निवासी दीपक कुमार की मौत.
11 जुलाई. गम्हरिया थाना मोड़ के पास भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार राइबो गोप की मौत.
13 जुलाई. बर्मामाइंस में एफसीआइ के ट्रक के धक्के से प्रेमनगर रोड नं पांच निवास साधु यादव की मौत.
19 जुलाई. खासमहल जगन्नाथ मंदिर के पास हाइवा की चपेट में आने से बाजो हेम्ब्रम की मौत.
11 अगस्त. कदमा रामनगर मेरिन ड्राइव के पास महिला बिन्नती जैना (42) को ट्रेलर ने कुचला.
20 अगस्त. एनएच-33 पर टैंकर की चपेट में आने से बाइक गड्ढे में जा गिरी, उलीडीह शंकोसाई के चंदन शर्मा की मौत, दो साथी घायल.
1 सितंबर. बिष्टुपुर में ट्रक की चपेट में आने से आदित्यपुर के हितेश की मौत
8 अक्तूबर. पुरुलिया बस और बांस लदे ट्रक में टक्कर से जेसीएससी की परीक्षा देकर उलीडीह की सोनाली की मौत.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel