जमशेदपुर : बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, जमशेदपुर प्रखंड के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने कहा कि क्षेत्र में निवास करने वाले सभी बीपीएल परिवारों को मार्च 2018 तक मुफ्त गैस कलेक्शन दे दिया जायेगा. अभियान की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. इसे पूरा करने में बीडीओ, प्रखंड के अधिकारी कर्मचारी, बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य तत्परता से काम कर रहे. लगभग 34 हजार परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड में चार विधानसभा क्षेत्र व 55 पंचायतें हैं. इन्हें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभाजित कर क्षेत्रवार जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
Advertisement
बीपीएल के 34 हजार परिवारों को मिलेगा रसोई गैस चूल्हा
जमशेदपुर : बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, जमशेदपुर प्रखंड के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने कहा कि क्षेत्र में निवास करने वाले सभी बीपीएल परिवारों को मार्च 2018 तक मुफ्त गैस कलेक्शन दे दिया जायेगा. अभियान की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. इसे पूरा करने में बीडीओ, प्रखंड के अधिकारी कर्मचारी, बीस सूत्री […]
इन्हें दी गयी जिम्मेदारी : रोकी सिंह, प्रमिला साहू, पोरेश मुखी, उमाशंकर सिह को जुगसलाई नगर पालिका, दीपक निशाद, राम सिंह मुंडा को सभी 55 पंचायत क्षेत्रों में, राम सिंह मुंडा, नीरज सिह, संजीव मुखर्जी को सरकारी स्तर पर, पंचायतों के सचिव, रवीन्द्र नाथ भकत, मानस कुमार पाल, अखतर हुसैन, धरमू उरांव, घासीराम राणा,नवीन कुमार, जगत पाल मंडल, सुराई मार्डी, शंकर सिह सरदार, रवीन्द्र नाथ खमराई, हरी पासवान, निकुंज मंडल, सुनील महतो, लक्ष्मी कांत महतो, कुणाल गुप्ता,
मिहीर कुमार महतो, नवीन चंद्र पुरान, चितरंजन सिंह, सुखलाल मार्डी, आदित्य कुमार कुइला, लक्ष्मी चरण महतो, सभी अपने अपने पंचायत क्षेत्रों में सहयोग करेंगे, प्रखंड क्षेत्रों में गैस कनेक्शन के लिए महानगर जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी पांच पदाधिकारियों को विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किया है. जमशेदपुर पूर्वी से भूपेन्द्र सिह, पश्चिमी से दीपक पारिक, जुगसलाई से अनील मोदी, पोटका ग्रामीण से चन्द्रशेखर गुप्ता, शहरी से अरुण कुमार मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement