19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों में बदलाव से राजस्व वसूली बिगड़ी

जमशेदपुर : सरकारी नियमों में किये गये बदलाव के कारण राजस्व वसूली पर असर पड़ा है. राजस्व देने के मामले अग्रणी जिला होने के बावजूद राजस्व संग्रह के मामले में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है. रजिस्ट्री विभाग, खनन, सेल्स टैक्स, परिवहन जैसे विभाग ज्यादा राजस्व देते हैं. लेकिन नियमों में किये […]

जमशेदपुर : सरकारी नियमों में किये गये बदलाव के कारण राजस्व वसूली पर असर पड़ा है. राजस्व देने के मामले अग्रणी जिला होने के बावजूद राजस्व संग्रह के मामले में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है.

रजिस्ट्री विभाग, खनन, सेल्स टैक्स, परिवहन जैसे विभाग ज्यादा राजस्व देते हैं. लेकिन नियमों में किये गये बदलाव से इन विभागों में परेशानी खड़ी हो गयी है. रजिस्ट्री विभाग में 1 रुपये में रजिस्ट्री का आदेश दिया गया है. ऐसे में लोग महिलाअों के नाम पर रजिस्ट्री करा रहे हैं. पिछले साल अब तक के माह में रजिस्ट्री से 9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जो इस साल 1 करोड़ पर आ गया है.

इसी तरह सरकार ने रजिस्ट्री के लिए होल्डिंग नंबर अनिवार्य कर दिया है. मानगो अौर जुगसलाई में नया होल्डिंग नंबर दिया जा रहा है अौर जमशेदपुर अक्षेस में अभी नहीं है, जिसका असर रजिस्ट्री पर पड़ रहा है. टाटा लीज की रजिस्ट्री भी रुक गयी है, जिस कारण वसूली प्रभावित है. खनन विभाग की वसूली भी प्रभावित हुई है. इस साल अब तक 2195.21 लाख रुपये की वसूली हुई है, वहीं पिछले साल 3149.29 लाख रुपये की वसूली हुई थी. सेल्स टैक्स में भी वसूली प्रभावित हुई है. बहरागोड़ा, बड़शोल चेकपोस्ट बंद होने के बाद उसके लक्ष्य को डीटीअो अौर एमवीआइ में एडजस्ट किया गया है अौर डीटीअो का सलाना लक्ष्य 153.99 करोड़ से बढ़ाकर 196. 066 करोड़ कर दिया गया है.
विभाग वार स्थिति (राशि लाख में)
विभाग लक्ष्य वसूली
वाणिज्य कर-380782.08-61466.65
जिला खनन-0.00 1868.35
उत्पाद-21345.45 3425.02
रजिस्ट्री —– 2225.23
बचत —– 5076.23
परिवहन-19060.92 3500.00
ट्रैफिक —— 121.15
एमवीआइ-1052.00 344.33
बहरागोड़ा चेक पोस्ट—- 101.98
बड़शोल चेकपोस्ट—– 189.24

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें