जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पुलिस एवं प्रशासनिक व जुस्को के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने छठ घाट की सफाई, समतलीकरण तथा रास्ते की मरम्मत व सफाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उपायुक्त, एसएसपी, एसडीअो माधवी मिश्रा, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार, एडीएम सुबोध कुमार, जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, अरविंद सिन्हा, सिटी डीएसपी,
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ साकची स्वर्णरेखा घाट, सोनारी दोमुहानी घाट, सोनारी कपाली घाट, भुइयांडीह स्वर्णरेखा घाट, बारीडीह बस्ती छठ घाट का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने 24 अक्तूबर से पहले सभी छठ घाटों की सफाई, घाट जाने वाले रास्ते की मरम्मत, कंकड़ वाले रास्ते को सुगम बनाने, तथा छठ से पूर्व रोशनी की व्यवस्था, महिलाअों के लिए अस्थायी चेंजिग रूम बनाने का निर्देश दिया जुस्को अौर निकाय के विशेष पदाधिकारियों को दिया. साथ ही सभी घाटों में गोताखोरों को तैनात करने का निर्देश दिया.