Advertisement
रेल मंत्री ने सभी महाप्रबंधकों को दिया था हटाने का आदेश, रेलवे के लार्जस स्कीम पर रोक हटी
चक्रधरपुर : नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे मेंस के महासचिव डॉ एम रघुवैया के प्रयास से भारतीय रेल में नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ लार्जस स्कीम पर लगी रोक को अगले आदेश तक के लिए हटाया गया है. एनएफआइआर सदस्य सह रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने इसे रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी जीत बताया […]
चक्रधरपुर : नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे मेंस के महासचिव डॉ एम रघुवैया के प्रयास से भारतीय रेल में नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ लार्जस स्कीम पर लगी रोक को अगले आदेश तक के लिए हटाया गया है. एनएफआइआर सदस्य सह रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने इसे रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी जीत बताया है.
रेल मंत्री द्वारा लगायी गयी रोक भी हट जाने से दपू जोन के चारों रेल मंडल के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. ज्ञात हो कि 4 अक्तूबर को भारतीय रेल के सभी महाप्रबंधक के साथ रेलमंत्री पीयूष गोयल का वीडियो कॉफ्रेंसिंग हुआ था. इसमें सीरियल नंबर 42 के तहत लिबेरालीसेड एक्टिव रिटायरमेंट स्कीम फॉर गारंटीड एम्प्लॉयमेंट (लार्जस) को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्देश सभी रेल महाप्रबंधक को दिया गया था. डॉ रघुवैया ने बताया कि सुरक्षा श्रेणी में काम कर रहे रेलकर्मियों को अपने आश्रितों को लंबे समय काम करने के बाद स्कीम के तहत रेलवे में बहाल होने का अवसर मिलता था.
आज रेलवे सलाहकार समिति की बैठक : रेलवे सलाहकार समिति की बैठक शनिवार की सुबह 11 बजे से होगी. इसमें यात्री सुविधा को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में स्टेशन पर प्रवेश और निकासी गेट अक्सर जाम रहने, ड्राॅपिंग प्वाइंट पर पार्किंग के नाम पर वसूली, संकटा सिंह पेट्रोल पंप गोलचक्कर के समीप सड़क मरम्मत नहीं कराने, टिकट केंद्रों पर कर्मियों के नेम प्लेट नहीं लगाना, शुल्क से ज्यादा और एक्सपायरी तिथि का समान बेचने आदि के मामले उठ सकते हैं.
टीइ के 21 पदों को ग्रुप डी रेलकर्मियों से भरने का आदेश
रेल मंडल के कनीय टिकट परीक्षक (टीइ) के 21 रिक्त पदों को परिचालन व वाणिज्य विभाग के ग्रुप डी कर्मचारियों से भरा जायेगा. रेलवे के कार्मिक विभाग ने आवेदन देने का आदेश जारी कर दिया है. वाणिज्य विभाग के 33.3 प्रतिशत डीपीक्यू कोटा के तहत टीइ पदों को भरा जाना है. इसमें सामान्य कोटी के 15, एससी-04 व एसटी-02 पद आरक्षित हैं. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 पास व वाणिज्य एवं परिचालन विभाग (यार्ड व स्टेशन) में लगातार दो साल तक सेवा देने एवं ग्रेड पे 1800 रुपये होना अनिवार्य है. 26 अक्तूबर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के योग्यताधारी ग्रुप डी कर्मचारियों ने आवेदन देना शुरू कर दिया है. मालूम रहे कि रेल मंडल में साप्ताहिक व स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है. इसके अनुपात में रेल टिकट परीक्षकों की संख्या कम है. टीइ के रिक्त पद को भरे जाने से टिकट परीक्षण कार्य बेहतर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement