जमशेदपुर : 6 नवंबर को प्रस्तावित कोल्हान विवि के सीनेट सदस्यों के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. बुधवार तक अलग-अलग कॉलेजों व विवि के पीजी डिपार्टमेंट से कुल 12 शिक्षकों ने नामांकन पत्र डाउनलोड किया. नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि गुरुवार को निर्धारित है. बुधवार तक चार शिक्षकों ने अपना नामांकन जमा करा दिया था. इस बीच विवि की नियमावली के अनुसार बुधवार को 35 दिन पूर्व कुलपति ने सीनेट की बैठक की घोषणा कर दी.
इसमें आगामी आगामी 10 व 11 नवंबर को सीनेट की बैठक करने का निर्णय लिया गया है. 12 शिक्षकों के साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एक पद के लिए कर्मचारियों का एक गुट जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के कर्मचारी मनोज किशोर को प्रत्याशी बनाने की तैयारी में है. बुधवार को इस मुद्दे पर वर्कर्स कॉलेज में कर्मचारियों की एक बैठक हुई. ज्ञात हो कि सीनेट के कुल 13 पदों के लिए छह नवंबर को चुनाव होंगे. इसमें से 10 शिक्षक कॉलेजों से, दो शिक्षक पीजी डिपार्टमेंट से तथा एक शिक्षकेत्तर कर्मचारी पूरे विवि से चुना जाएगा.