आदित्यपुर. आयडा द्वारा 10 प्लॉट के आवंटन के लिए 26 सितंबर को पीसीसी की बैठक का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक प्लॉट पर एक-एक आवेदन मिले हैं, इसलिए पूरी उम्मीद है कि आवेदनकर्ताओं को प्लॉट का आवंटन हो जायेगा और इनमें एक हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. यह जानकारी आयडा सचिव हरि कुमार केशरी ने दी.
उन्होंने बताया कि दस आवेदनों में चार पर आइटी सेक्टर के उद्योग का प्रस्ताव है. इसमें एक उद्यमी कैलीफोरनिया के अरुण गिरि हैं. चंद्रपुरा (सरायकेला) स्थित 25.08 एकड़ के प्लॉट के लिए टेक्सटाइल इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए घनश्याम तिवारी ने आवेदन दिया है. इसमें 250 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. इसके अलावा बहरागोड़ा के झरिया में एक व मुरा देवता में दो, रामगढ़ (चांडिल) में एक प्लॉट का आवंटन होना है.
चाईबासा में मिलेगी 500 एकड़ जमीन : श्री केशरी ने बताया कि चाईबासा के ठाकुरामुटू हातु, पोटा सोना व बैंका में उद्योग के लिए 500 एकड़ सरकारी भूखंड चिह्नित किये गये हैं. जमीन के हस्तांतरण के लिए जिले के डीसी को आवेदन किया जायेगा.
आयडा के क्षेत्रीय निदेशक ने पदभार लिया
जिले के डीसी छवि रंजन ने बुधवार को आयडा के क्षेत्रिय निदेशक के पद का प्रभार आयडा की वर्तमान प्रभारी एमडी आकांक्षा रंजन से ग्रहण किया. उनकी प्राथमिकता उद्योगों का विकास करना होगी. उन्होंने बताया कि काम के अनुरूप वे यहां समय देंगे.