19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य व विधायक पुत्र ने फाड़ा भाजपा का बैनर, केस

गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के डुडरा पंचायत के कुटूडीह गांव में मनसा पूजा के दौरान जिप सदस्य सह विधायक पुत्र सिमाल सोरेन, विधायक पुत्र बाबूलाल सोरेन समेत कुछ अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का झंडा-बैनर फाड़ने व ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया है. मामले को लेकर भाजपा नेता सुधापाल […]

गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के डुडरा पंचायत के कुटूडीह गांव में मनसा पूजा के दौरान जिप सदस्य सह विधायक पुत्र सिमाल सोरेन, विधायक पुत्र बाबूलाल सोरेन समेत कुछ अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का झंडा-बैनर फाड़ने व ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया है. मामले को लेकर भाजपा नेता सुधापाल कैवर्त व गोपाल कैवर्त के बयान पर विधायक पुत्र समेत मंटू गोप, विश्वरंजन महतो समेत आठ-दस अन्य के खिलाफ गम्हरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
क्या है मामला : भाजपा नेता सुधापाल कैवर्त व गोपाल कैवर्त द्वारा थाना में दिये गये लिखित शिकायत के अनुसार ग्रामीणों द्वारा मनसा पूजा किया जा रहा था. तभी रात करीब आठ बजे सिमाल सोरेन, बाबूलाल सोरेन, मंटू गोप, विश्वरंजन महतो समेत आठ-दस लोग वहां पर आ गये. साथ ही गाली-गलौज करने लगे. इसके विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये शुभकामना संदेश का बैनर व भाजपा का झंडा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं पूजा में शामिल महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. साथ ही उक्त क्षेत्र में दोबारा भाजपा का झंडा-बैनर नहीं लगाने की चेतावनी देते हुए वापस चले गये.
भाजपा के बढ़ते जनाधार से भयभीत हैं विधायक : भाजपा जिला महामंत्री व स्थानीय विधायक के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी गणेश माहली ने बताया कि क्षेत्र में भाजपा के बढ़ते जनाधार से विधायक भयभीत हैं. घटना का जवाब जनता चुनाव में देगी.
बदनाम करने की साजिश : बाबूलाल सोरेन
विधायक पुत्र बाबूलाल सोरेन ने कहा कि क्षेत्र में उनकी छवि को धूमिल करने व उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. श्री सोरेन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वे उक्त गांव में आयोजित मनसा पूजा में शामिल होते हैं. इस बार भी वे अपने भाई सिमाल सोरेन व अपने कार्यकर्ताओं के साथ गये थे. वहां किसी के साथ गाली-गलौज या किसी पार्टी का झंडा बैनर फाड़ने की घटना नहीं घटी है. बल्कि कुछ लोग पूजा के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. हमारे वहां पहुंचने पर देखा गया कि वे स्वयं भाजपा का झंडा-बैनर उतार रहे थे व हमें देखकर हमारा नाम लेकर जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा था. पूजा में हमारे द्वारा हर साल सहयोग किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें