जमशेदपुर : कोल्हानभर में दुर्गापूजा में सभी पूजा पंडालों में वैध बिजली कनेक्शन अौर किसी भी सूरत में ज्वाइंट तार नहीं लगे, इसका ध्यान रखने का निर्देश गुरुवार को झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) राहुल पुरवार ने वीडियो कांफ्रेसिंग में पदाधिकारियों को दिया. प्रबंध निदेशक ने वैध कनेक्शन लेने वाले दुर्गापूजा पंडाल में सुरक्षित ढंग से वायरिंग करने, फ्यूज आदि को जांच कर लगाने, सेफ्टी उपायों का पालन करने, वैध मिस्त्री से काम कराने का निर्देश दिया है.
निर्बाध आपूर्ति व तैयार रहेगी टीम. प्रबंध निदेशक ने दुर्गापूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ सब डिवीजन स्तर पर बिजली विभाग के पदाधिकारी, मिस्त्री, मजदूर की अलग-अलग टीम को तैयार रखने का आदेश दिया है. इधर, वीडियो कांफ्रेसिंग में विद्युत जीएम केके वर्मा, अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार, कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा मौजूद थे.