आदित्यपुर : शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे ईच्छापुर में सहारा गार्डेन सिटी के पास रहने वाले चंद्रदेव महतो के छोटे पुत्र हितेश महतो को बिष्टुपुर में खरकई गोलचक्कर के पास एक सफेद रंग के अज्ञात बस ने पीछे से धक्का मार दिया. वह अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था. उसकी बाइक में पीछे पड़ोस की एक लड़की भी बैठी थी. उक्त दुर्घटना में उसे मामली चोट लगी, जबकि हितेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचे उसके दु:खी परिजनों का बुरा हाल था.
Advertisement
खरकई पुल के पास हुई घटना
आदित्यपुर : शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे ईच्छापुर में सहारा गार्डेन सिटी के पास रहने वाले चंद्रदेव महतो के छोटे पुत्र हितेश महतो को बिष्टुपुर में खरकई गोलचक्कर के पास एक सफेद रंग के अज्ञात बस ने पीछे से धक्का मार दिया. वह अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था. उसकी बाइक में […]
पढ़ाई के साथ जॉब भी कर रहा था
मृतक हितेश के बड़े भाई नितेश महतो ने बताया कि अविवाहित हितेश मेरीलैंड कॉलेज गालूडीह में द्वितीय वर्ष में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. साथ ही वह सीसीटीवी कैमरा की सिक्युरेंसी नामक कंपनी में इमेज-फुटेज इंजीनियर के रूप में काम भी कर रहा था. कंपनी के साइट का विजिट कर वह टेल्को से आ रहा था. वह कॉलेज में परीक्षा देकर आया था. उसके पिता दिंदली बाजार में सब्जी की दुकान चलाते हैं. बड़ा भाई उसी व्यवसाय में हाथ बंटाता है.
खुद काम नहीं करने दिया, लिफ्ट के लिए प्रभाकर जिम्मेदार
सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने कहा कि प्रभाकर सिंह ने खुद काम नहीं करने दिया. उन्होंने कहा कि महासचिव के पद पर एक माह के लिए उनको (मुन्ना) काम करने का मौका दिया गया था. जब काम कर रहे थे तो उन्होंने रोक दिया. लिफ्ट आज तक शुरू नहीं हो सकी तो उसके लिए प्रभाकर सिंह जिम्मेदार हैं क्योंकि महासचिव को ही सारा कामकाज देखना होता है. उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि प्रभाकर सिंह ने दबाव देकर लिफ्ट बनाने वाली कंपनी से लिखवा लिया कि लिफ्ट काम नहीं कर सकता है.
सत्यनारायण अग्रवाल
विभाग में नहीं जाना चाहते छात्र
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि कई छात्र गायनिक विभाग में नहीं जाना चाहते हैं, अगर 26 सीटों पर काउंसेलिंग होती है, तो उन्हें गायनिक में भी जाना होगा. वहीं 50 सीट पर होने से वे लोग अपने मनपसंद विभागों में जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement