17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धातकीडीह. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी, 45 मवेशी बरामद

जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने गुरुवार को धातकीडीह में अलग-अलग छापामारी कर 45 मवेशियों को बरामद किया. इस दौरान मवेशी की तस्करी और वध करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक का नाम वसीम कुरैशी है. सभी मवेशियों को कालियाडीह गौशाला भेज दिया है. छापामारी के दौरान वजन करने का सामान, […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने गुरुवार को धातकीडीह में अलग-अलग छापामारी कर 45 मवेशियों को बरामद किया. इस दौरान मवेशी की तस्करी और वध करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक का नाम वसीम कुरैशी है. सभी मवेशियों को कालियाडीह गौशाला भेज दिया है. छापामारी के दौरान वजन करने का सामान, कांटा सहित अन्य सामान जब्त किया है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धातकीडीह हरिजन बस्ती स्थित कई घरों में वध करने की नीयत से मवेशियों को रखा गया है. कुछ लोगों के घर में और छत पर दर्जनों मवेशी रखे गये हैं.

सूचना के आधार पर उन्होंने टीम बनाकर वज्र वाहन और पुलिस बल के साथ छापामारी की. इस दौरान अलग- अलग घर के कमरे और छत से मवेशियों को बरामद किया गया. जहां-जहां से मवेशी बरामद किये गये हैं उनके मालिक के बारे में पुलिस पता लगा रही है. छापामारी के दौरान बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास के अलावा बिरसानगर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह, सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार, बिष्टुपुर थाना के एसपी शुक्ला, मुनीर खान सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.

उपद्रव के आरोपी के घर की छत से 20 मवेशी बरामद. 20 मई को धातकीडीह में पुलिस पर पथराव और उपद्रव के आरोपी धातकीडीह निवासी गामा कुरैशी के घर की दूसरी मंजिल की छत पर से पुलिस ने 20 मवेशी बरामद किया. उक्त छत पर छोटे – छोटे मवेशियों को बांध कर रखा गया था. मवेशियों को छत से नीचे उतारने के दौरान घर की महिलाओं ने हल्का विरोध किया. लेकिन पुलिस की चेतावनी के बाद शांत हो गयीं. गामा वर्तमान में जेल में बंद है.
मकान मालिकों पर होगा केस : थाना प्रभारी. बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि जिन लोगों के झोपड़ीनूमा कमरे से मवेशी बरामद हुए हैं उन सभी पर केस दर्ज किया जायेगा. उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. कुछ लोगों के नाम का पता चला है. उन्हें पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी के दौरान पकड़े गये वसीम कुरैशी से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी को जेल भेजा जायेगा.
बंद बूचड़खाना में मिले पांच मवेशी. धातकीडीह में बंद बूचड़खाना से पुलिस ने पांच मवेशी बरामद किया. बूचड़खाना में सामने के गेट पर ताला लटका हुआ था. लेकिन जब पीछे के गेट का ताला तोड़ पुलिस ने प्रवेश किया तो अंदर पांच मवेशी मिले. छापामारी के दौरान कई एेसे कमरे थे, जहां सामने से ताला बंद था लेकिन भीतर में मवेशी को छुपा कर रखा गया था.
पहले चारों ओर से की घेराबंदी, फिर छापामारी
पुलिस ने पहले धातकीडीह अवैध बूचड़खाना वाले क्षेत्र को पहले चारों ओर से घेर लिया. उसके बाद अलग-अलग टीम बना कर एक साथ छापामारी की. प्रारंभ में थाना प्रभारी ने सभी पुलिस बल अौर पदाधिकारियों को दो भाग में बांटा. उसके बाद पुलिस बल चारों अोर फैल कर छापामारी की. इस दौरान कई मवेशी बरामद किये गये. उसके बाद अवैध बूचड़खाना के पास के झोपड़ीनूमा बंद घरों में छापामारी की. धातकीडीह हरिजन बस्ती के करीब 10 बंद झोपड़ीनूमा घर का ताला तोड़ा गया जिसके भीतर से कई मवेशी बरामद किया. सभी मवेशियों को कमरे निकाल कर मैदान में लाया गया. उसके बाद उसे ट्रक में लोड कर उसे गौशाला भेजवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें