इस मामले में 12 दिसंबर 1999 को तत्कालीन सीओ सुनील कुमार से शिकायत की गयी, सीओ 24 फरवरी 2001 को जब अतिक्रमण हटाने गये थे, तब अतिक्रमणकारी ने स्वयं से अतिक्रमण हटा लेने के लिए दस दिनों की मोहल्लत मांगी थी, बाद में वे तत्कालीन डीसी के यहां अपील करने गये थे, लेकिन तत्कालीन डीसी निधि खरे ने अपील को खारिज करते हुए 22 नवंबर 2003 को एसडीओ को अवैध अतिक्रमण तोड़ने का आदेश दिया था, लेकिन अबतक उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इस मामले के बारे तब खुलासा हुआ, जब दुर्गा पांडेय अौर उनकी पड़ोसी मुन्नी देवी (पति नंद किशोर प्रसाद) के बीच जमीन विवाद का मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुंचा. जांच के बाद आखिरकार पांच दिन पहले मुन्नी देवी और शिकायतकर्ता दुर्गा पांडेय की जमीन की मापी की गयी. इस मापी मुन्नी देवी के घर का कुछ हिस्सा अतिक्रमित पाया गया, जबकि दुर्गा पांडेय का पूरा घर ही अतक्रिमण में पाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सुनील कुमार ने मापी और जांच के परिणाम दी. इस पर मुख्यमंत्री ने 10 दिनों में अतिक्रमण तोड़कर रिपोर्ट सौंपने को कहा.
Advertisement
सीएम ने जनसंवाद में दिया आदेश, छोटा गोविंदपुर में दस दिनों में हटायें अतिक्रमण
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जनसंवाद के दौरान शिकायत के मामले में छोटागोविंदपुर में अतिक्रमण को दस दिनों में तोड़ने का आदेश दिया है. वहीं जमीन विवाद की शिकायत की जांच में शिकायतकर्ता का पूरा मकान ही अतिक्रमण में निकला है, जबकि दूसरे पक्षकार द्वारा भी सरकार जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने […]
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जनसंवाद के दौरान शिकायत के मामले में छोटागोविंदपुर में अतिक्रमण को दस दिनों में तोड़ने का आदेश दिया है. वहीं जमीन विवाद की शिकायत की जांच में शिकायतकर्ता का पूरा मकान ही अतिक्रमण में निकला है, जबकि दूसरे पक्षकार द्वारा भी सरकार जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने कर 18 सालों से रहने का पता चला है.
क्या है मामला : छोटागोविंदपुर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बना लिया गया है, इस जमीन (खाता नंबर 265, प्लाॅट संख्या 157, रकवा 30.6 फीट गुणा 20.09 फीट) पर 18 वर्ष पूर्व (1999) से नंद किशोर प्रसाद मकान बनाकर रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement