जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर बालू घाटों में बालू हैं तथा लघु खनिज की उपलब्धता का सर्वेक्षण के लिए जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति गठित की गयी है. टीम में जिला खनन पदाधिकारी वेंकटेश प्रसाद, एसडीअो समेत अन्य पदाधिकारी शामिल है. सर्वेक्षण समिति सभी बालू घाट व लघु खनिज का सर्वे कर रिपोर्ट […]
जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर बालू घाटों में बालू हैं तथा लघु खनिज की उपलब्धता का सर्वेक्षण के लिए जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति गठित की गयी है. टीम में जिला खनन पदाधिकारी वेंकटेश प्रसाद, एसडीअो समेत अन्य पदाधिकारी शामिल है.
सर्वेक्षण समिति सभी बालू घाट व लघु खनिज का सर्वे कर रिपोर्ट बनायेगा. मुख्य सचिव ने उपायुक्त को लिखे पत्र में बालू, लघु खनिज की उपलब्धता, विस्तार, भंडार को लेकर खनन एवं भूतत्व, सिंचाई, वन एवं पर्यावरण, लोक निर्माण विभाग, भूजल बोर्ड या सुदुर संवेदन केंद्र की सहायता से सर्वेक्षण कराकर 15 दिन में रिपोर्ट मांगा था.
इसके साथ मुख्य सचिव ने यह भी सीमांकित करने का निर्देश दिया था कि सोशल व सांस्कृतिक आधार पर जिला के किस-किस भू भाग को खनन वर्जित क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए.