जमशेदपुर. हज यात्रा पर गये धतकीडीह निवासी मोहम्मद नसीम अहमद (62) का दिल का दौरा पड़ने से मक्का में निधन हो गया. वह अपनी पत्नी हुसन आरा के साथ मदरसा फैजुलम हज कमेटी (जेआरएफ नंबर- 917-2-0) की ओर से हजयात्रा पर गये थे. कमेटी के लोगों ने उनके परिवारवालों को निधन की सूचना दी है. […]
जमशेदपुर. हज यात्रा पर गये धतकीडीह निवासी मोहम्मद नसीम अहमद (62) का दिल का दौरा पड़ने से मक्का में निधन हो गया. वह अपनी पत्नी हुसन आरा के साथ मदरसा फैजुलम हज कमेटी (जेआरएफ नंबर- 917-2-0) की ओर से हजयात्रा पर गये थे. कमेटी के लोगों ने उनके परिवारवालों को निधन की सूचना दी है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनका सुपुर्द- ए- खाक जद्दा में किया जायेगा. धतकीडीह के लाइन नंबर एक, क्वार्टर नंबर- इक्सटेंशन 107 में रहनेवाले मो. नसीम 13 अगस्त को जमशेदपुर से रांची और वहां से हवाई जहाज से जद्दा के लिए रवाना हुये थे.
मो. नसीम अहमद के बेटे तहजीब अकरम ने बताया कि 16 अगस्त को तड़के करीब तीन बजे वह तवॉफ के लिए होटल से गये थे. वहीं पर अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ. मौके पर मौजूद कमेटी के लोग उन्हें पास के अस्पताल में ले गये. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उन्हें होटल जाने की बात कही.उसके बाद मो. नसीम होटल आ गये. वहां करीब एक घंटा आराम किया. इसी दौरान उन्हें होटल के कमरे में फिर से अटैक आया. इससे पहले कि उन्हें फिर अस्पताल ले जाया जाता उनका निधन हो गया.
हाजी मोहम्मद नसीम अहमद ने मदरसा फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर से हज का फाॅर्म भरा था. झारखंड हज कमेटी के सेक्रेटरी नुरूल होदा ने कहा कि मोहम्मद तहजीब अकरम को जल्द मक्का के लिए रवाना किया जायेगा. नसीम अहमद का सुपुर्द-ए-खाक जद्दा में किया जायेगा.
15 अगस्त को हुई थी अंतिम बात : मोहम्मद तहजीब अकरम ने बताया कि 15 अगस्त को दोपहर दो बजे उनके पिता मो. नसीम ने उन लोगों से फोन पर बात की थी. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि वे उमरा कर लिये हैं. वहां पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. सभी लोग ठीक हैं. इस दौरान मोहम्मद तहजीब अकरम ने अपनी मां हसन आरा से भी बातचीत की. उनकी माता ने भी परेशानी वाली कोई बात नहीं बतायी.
धतकीडीह मदरसा में की बैठक
हाजी मोहम्मद नसीम अहमद के इंतकाल के बाद धातकीडीह मदरसा फैजुलम हज कमेटी के द्वारा बैठक कर घटना के बारे में पूरी जानकारी कमेटी के लोगों ने ली. इस दौरान मोहम्मद नसीम अहमद के बेटे और परिवार के कई लोग भी मौजूद थे. बैठक कर कमेटी के लोगों ने मोहम्मद नसीम अहमद के बेटे मोहम्मद तहजीब अकरम को हज भेजने की तैयारी पर चर्चा की. इस मौके पर कमेटी के अलावा धातकीडीह के कई लोग मौजूद थे.
बैक कर्मचारी थे मोहम्मद नसीम अहमद