Advertisement
सोनारी में एक व कदमा में दो बिल्डिंग सील
जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन की टीम ने बुधवार को कदमा में दो अौर सोनारी इलाके में एक बिल्डिंग को सील सील किया. तीन घंटे तक की गयी कार्रवाई में दो निर्माण हो चुकी बिल्डिंग तथा एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील की गयी. अभियान में धालभूम एसडीओ सह जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी प्रभात कुमार, टैक्स […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन की टीम ने बुधवार को कदमा में दो अौर सोनारी इलाके में एक बिल्डिंग को सील सील किया. तीन घंटे तक की गयी कार्रवाई में दो निर्माण हो चुकी बिल्डिंग तथा एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील की गयी. अभियान में धालभूम एसडीओ सह जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी प्रभात कुमार, टैक्स दारोगा मनोज कुमार लाल दास, सहायक अभियंता, अक्षेस के गणेश राम, संतोष कुमार व कदमा व सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.
कदमा-सोनारी में नक्शा विचलन कर बनायी जा रही एक अौर दो तैयार बिल्डिंग को सील किया गया है. यह अभियान जारी रहेगा. प्रभात कुमार, एसडीओ
धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुर.
पहली कार्रवाई
समय : बुधवार, अपराह्न 3.00बजे
मालिक का नाम : सुनील खुराना, अनिल खुराना Àस्थान : प्लाट नंबर 847,खाता नंबर-62, मौजा-उलियान, कदमा
गड़बड़ी : नक्शा विचलन कर अवैध निर्माणÀ कार्रवाई : विचलन वाले हिस्से को सील किया गया
दूसरी कार्रवाई
समय : बुधवार, अपराह्न 3.35 बजे बजे
मालिक का नाम : रजनी जोशी
स्थान : मौजा-भाटिया बस्ती, कदमा.
गड़बड़ी : नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण.
कार्रवाई : विचलन वाले हिस्से को सील
किया गया.
तीसरी कार्रवाई
समय : बुधवार, अपराह्न चार बजे
मालिक का नाम : प्रभावती देवी
स्थान : प्लाट नंबर 532,534, (पुराना) 53 (नया अंश) नया खाता नंबर 29, मौजा-सोनारी.
गड़बड़ी : नक्शा विचलन कर पांचवे तल्ले का अवैध निर्माण Àकार्रवाई : विचलन वाले हिस्से को सील किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement