10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंक का पर्याय रही हार्डकोर महिला नक्सली रानी मुंडा ने किया सरेंडर

जमशेदपुर/चांडिल/आद्रा.सरायकेला-खरसावां जिले के दलमा वन क्षेत्र में आतंक का पर्याय रही हार्डकोर महिला नक्सली रानी मुंडा ने अपने एक साथी हजारी हेंब्रम के साथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला पुलिस मुख्यालय में हथियार के साथ समर्पण कर दिया. रानी मुंडा उर्फ पूजा (19) हाल ही में सरेंडर करने वाले प्रमुख नक्सली नेता कान्हु […]

जमशेदपुर/चांडिल/आद्रा.सरायकेला-खरसावां जिले के दलमा वन क्षेत्र में आतंक का पर्याय रही हार्डकोर महिला नक्सली रानी मुंडा ने अपने एक साथी हजारी हेंब्रम के साथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला पुलिस मुख्यालय में हथियार के साथ समर्पण कर दिया. रानी मुंडा उर्फ पूजा (19) हाल ही में सरेंडर करने वाले प्रमुख नक्सली नेता कान्हु मुंडा की भतीजी है.

दलमा दस्ते की नक्सली रानी मुंडा उर्फ पूजा (22) तथा दलमा स्क्वायड के डिप्टी एरिया कमांडर व बंगाल, झारखंड, ओड़िशा बॉर्डर रीजनल कमेटी के मेंबर हजारी हेंब्रम उर्फ खेरवाल उर्फ विजय (27) ने सरेंडर किया है. दोनों ने पुरुलिया बेलगुमा पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में पुरुलिया पुलिस अधीक्षक जय विश्वास और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारिजात विश्वास के समक्ष एक थ्री नॉट थ्री राइफल तथा एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया.

रानी मुंडा पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा की निवासी है जबकि हजारी हेंब्रम पुरुलिया जिले (पश्चिम बंगाल) के बलरामपुर थाना क्षेत्र स्थित माहलीटांड़ का रहनेवाला है. दोनों बंगाल व झारखंड के साथ-साथ ओड़िशा में भी सक्रिय थे. बंगाल पुलिस के मुताबिक दोनों नक्सली सरायकेला जिला के चांडिल, दलमा जंगल, गुडाबांदा, घाटशिला और मुसाबनी में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों पर लैंडमाइंस विस्फोट करने, पुलिस गाड़ी पर हमला करने एवं लेवी वसूलने जैसे आरोप हैं. रानी के खिलाफ झारखंड और बंगाल के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज हैं.
दलमा दस्ते में थी कार्यरत: सरेंडर नक्सली रानी मुंडा उर्फ पूजा (19) हाल ही में सरेंडर करने वाले प्रमुख नक्सली नेता कान्हु मुंडा की भतीजी है. उसका घर गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जियान टोला के हड़ियान में है. रानी 2015 में सीपीआइ माओवादी में शामिल हुई थी. वह पहले गुड़ाबांदा दस्ते में रही, फिर दामपाड़ा और वर्तमान में दलमा दस्ते में कार्यरत थी.
पहले गिरफ्तार हो चुका है हजारी: नक्सली हजारी हेंब्रम 2005 से 2010 तक अयोध्या दस्ते में रहा. पुलिस ने बताया कि जुलाई 2010 में उसे पुरुलिया के उरमा गांव के पास गिरफ्तार किया गया था. वह 11 माह जेल में था. जमानत पर छुटने के बाद वह 2012 में दलमा और गुड़ाबांदा स्क्वायड में चला गया. उसके खिलाफ झारखंड और बंगाल के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं.
पुरुलिया पुलिस अधिक्षक जय विश्वास ने बताया कि रानी मुंडा 2015 में पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा से नक्सली दस्ता में शामिल हुई थी और दलमा क्षेत्र की हार्डकोर नक्सली बन गयी थी, जबकि हजारी हेंब्रम ने 2006 में अयोध्या एस्कॉर्ट सदस्य के रूप में गतिविधियां शुरू की थीं. विश्वास ने बताया कि दोनों ने राज्य सरकार की माओवादी पुनर्वास परियोजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है और उन्हें सरकार की ओर से घोषित सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जायेगी.
कान्हू मुंडा सरेंडर के बाद छह माह से घाटशिला जेल में बंद है. रानी मुंडा को सरेंडर करने के बाद पुलिस ने पुरुलिया ट्रांजिट कैंप भेज दिया है.
पुरुलिया एसपी जय विश्वास ने कहा कि रानी मुंडा और हजारी हेंब्रम ट्रांजिट कैंप में रहेंगे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को होम गार्ड की नौकरी दी जायेगी. बंगाल की सरेंडर पॉलिसी के तहत उन्हें लाभ मिलेगा.
आकाश दस्ता को झटका कान्हू दस्ता पूरी तरह खत्म
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा है कि गुडाबांदा में कान्हू दस्ते की अंतिम सदस्य जियान निवासी रानी मुंडा के पुरुलिया में सरेंडर करने के बाद दस्ता पूरी तरह से खत्म हो गया है. कान्हू मुंडा ही अपनी भतीजी रानी मुंडा को दस्ता में लाया था. एक वर्ष पूर्व कान्हू दस्ता को छोड़कर रानी मुंडा आकाश उर्फ असीम मंडल के दस्ते में शामिल हो गयी थी. एसएसपी ने बताया कि रानी और हजारी हेंब्रम के सरेंडर करने से आकाश को बड़ा झटका लगा है. हालांकि पुलिस टीम आकाश दस्ता के खिलाफ बंगाल पुलिस से मिलकर लगातार अभियान चला रही है. एसएसपी ने बताया कि तीन दिन पहले ही पुरुलिया में दोनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक हुई थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel