पुलिस के मुताबिक अमर ठाकुर और राजा के बीच चल रहे आपसी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में मानगो थाना में सुनील ठाकुर के बयान पर बैकुंठनगर रोड नंबर चार में रहने वाले राजा, मुन्ना उर्फ बडका मुंडी, रोहित और अमित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने चारों के घर पर छापेमारी की. सभी फरार हैं. हांलाकि पुलिस ने घटना स्थल से कोई खोखा बरामद नहीं किया है.
Advertisement
मानगो में स्कूटी सवार युवकों ने की फायरिंग
जमशेदपुर: मानगो बैकुंठनगर रोड नंबर एक के पास अमर ठाकुर के भाई सुनील ठाकुर पर बुलेट तथा स्कूटी पर सवार चार युवकों ने दो राउंड फायरिंग की. घटना रविवार शाम चार बजे की है. फायरिंग के बाद चारों फरार हो गये. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर सुनील ठाकुर ने रिंकू गुप्ता के घर में घुसकर […]
जमशेदपुर: मानगो बैकुंठनगर रोड नंबर एक के पास अमर ठाकुर के भाई सुनील ठाकुर पर बुलेट तथा स्कूटी पर सवार चार युवकों ने दो राउंड फायरिंग की. घटना रविवार शाम चार बजे की है. फायरिंग के बाद चारों फरार हो गये. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर सुनील ठाकुर ने रिंकू गुप्ता के घर में घुसकर जान बचायी. सूचना पाकर मानगो व उलीडीह पुलिस पहुंच गयी.
पुलिस के मुताबिक अमर ठाकुर और राजा के बीच चल रहे आपसी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में मानगो थाना में सुनील ठाकुर के बयान पर बैकुंठनगर रोड नंबर चार में रहने वाले राजा, मुन्ना उर्फ बडका मुंडी, रोहित और अमित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने चारों के घर पर छापेमारी की. सभी फरार हैं. हांलाकि पुलिस ने घटना स्थल से कोई खोखा बरामद नहीं किया है.
घर से सैलून जा रहा था सामने से करने लगे फायरिंग
सुनील ठाकुर ने बताया कि वह शाम में घर से अपने सैलून जा रहा था. दुकान से कुछ दूरी पर एक बुलेट पर राजा और मुन्ना तथा स्कूटी पर रोहित और अमित पहुंच गये. बुलेट राजा और स्कूटी रोहित चला रहा था. चारों युवक उसे खेदड़ने लगे. वह भागकर रिंकू गुप्ता के घर में घुस गया. कुछ देर बाद दूसरे दरवाजा से बाहर निकला, तो वहां महिलाओं और दोस्त विक्रम ने बताया कि दो राउंड फायरिंग की गयी.
शुक्रवार को चली थी राजा
के घर गोली. मानगो बैकुंठनगर रोड नंबर चार में राजा के घर पर चार अगस्त की रात साढ़े नौ बजे फायरिंग की गयी थी. बाइक पर सवार तीन युवकों ने शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में मानगो थाना में अमर ठाकुर और छायानगर के राहुल वर्मा समेत एक अन्य के खिलाफ केस किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement