19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीसीसी सोनारी में रजिस्ट्रेशन शिविर का हुआ शुभारंभ, 23 आदिवासी उद्यमी ने किया आवेदन

जमशेदपुर : टीसीसी सोनारी में आदिवासी दलित उद्यमी एवं वेंडर के लिए एसपीआरएस (सिंगल प्वाइंट रजिस्ट्रेशन स्कीम) के लिए गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया. दो दिवसीय रजिस्ट्रेशन शिविर के प्रथम दिन 23 आदिवासी उद्यमी व वेंडरों ने आवेदन जमा किया. इस मौके पर ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव बसंत […]

जमशेदपुर : टीसीसी सोनारी में आदिवासी दलित उद्यमी एवं वेंडर के लिए एसपीआरएस (सिंगल प्वाइंट रजिस्ट्रेशन स्कीम) के लिए गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया. दो दिवसीय रजिस्ट्रेशन शिविर के प्रथम दिन 23 आदिवासी उद्यमी व वेंडरों ने आवेदन जमा किया. इस मौके पर ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव बसंत तिर्की ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आदिवासी उद्यमी एवं व्यापारियों की सरकार के उपक्रमों में खरीद एवं सेवा क्षेत्र की निविदाआें में भागीदारी बढ़ाना है.

एमएसएमइ के निर्देशानुसार भारत सरकार के उपक्रमों में किये जाने वाले खरीद अथवा सेवा क्षेत्र में एसटी-एससी के लिए न्यूनतम 4 प्रतिशत अनिवार्य किया गया है. चूंकि आदिवासियों का व्यापार क्षेत्र में नहीं होना एक चुनौती बना हुआ है.

आदिवासियों को व्यापार क्षेत्र में लाने में ट्राइबल चेंबर झारखंड में काम कर रहा है, जिसे एनएसआइसी एवं एमएसएमइ का सहयोग मिल रहा. शिविर को सफल बनाने में एनएसआइसी के मुख्य प्रबंधक बीके मिश्रा, प्रबंधक बीके सिंह, आइटी विभाग के मो. जिसान, सीए गौरव गुप्ता, बसंत तिर्की, खेलाराम मुर्मू, जयपाल सिरका, उपेंद्र बानरा, सुरा बिरूली समेत अन्य योगदान दे रहे हैं.

इन लोगों ने जमा किये आवेदन
विवेक मिंज, चांदमनी कुंकल, रोशन हेंब्रम, रोशन नाग, संतोष सरदार, ब्रज देवगम, सुसेन देवगम, सुरेश मुर्मू, सिमोन तिरू, सुशील सांवैया, सुबोध लकड़ा, अनिल कुमार, बसंत तिर्की, दशरथ मुंडा, विजय तिर्की, मनोज लकड़ा, राकेश उरांव, रामो तिर्की, बैधनाथ मार्डी, श्रवण पासवान, विष्णु बानरा, दौरा पूर्ती, खेलाराम मुर्मू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें