24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिड़ियाघर पहुंचा हायना, शुरू हुआ इ-रिक्शा

जमशेदपुर : टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क में जहां एक ओर नर हायना व एक विशेष प्रजाति की पक्षियों को लाया गया, वहीं यहां ई-रिक्शा की चलाकर नयी शुरूआत की गयी. बिलासपुर के कानन पेंडारी चिड़ियाघर से पक्षियों की प्रजाति बजरीगढ़ अौर एक नर हायना को खास तौर पर मंगवाया गया. जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर घूमने […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क में जहां एक ओर नर हायना व एक विशेष प्रजाति की पक्षियों को लाया गया, वहीं यहां ई-रिक्शा की चलाकर नयी शुरूआत की गयी. बिलासपुर के कानन पेंडारी चिड़ियाघर से पक्षियों की प्रजाति बजरीगढ़ अौर एक नर हायना को खास तौर पर मंगवाया गया.
जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर घूमने में अब पर्यटकों को रविवार के दिन भी कोई असुविधा नहीं होगी. टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने रविवार से आम लोगों की सहूलियत के लिए इ-रिक्शा की शुरुआत की है. जुस्को प्रबंधन की अोर से रविवार को जुबिली पार्क के दोनों गेट के पास एक-एक रिक्शा रखा गया, जहां से प्रति सवारी 5 रुपये की दर से पर्यटकों को चिड़ियाघर पहुंचाया गया.

टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती के अनुसार पहले दिन कुल 350 लोगों ने इ-रिक्शा की सवारी की. इससे रविवार को जुबिली पार्क के दोनों गेट बंद होने के बाद भी चिड़ियाघर पैदल आने वाले लोगों को सहुलियत हुई. इसके लिए पिछले कई महीने से जुस्को की अोर से प्रयास किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें