Advertisement
घाघीडीह जेल में होंगे सुरक्षात्मक बदलाव
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में सेल सहित अन्य वार्ड, प्रशासनिक भवन की नये सिरे से मरम्मत होगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई खिड़कियों को स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा. अक्सर छापामारी के दैरान बंदी आपत्तिजनक सामान दूसरे वार्ड में फेंक देते हैं. गुरुवार को भवन निर्माण के कार्यापालक अभियंता सुनील कुमार, जेइ, एसडीओ […]
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में सेल सहित अन्य वार्ड, प्रशासनिक भवन की नये सिरे से मरम्मत होगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई खिड़कियों को स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा. अक्सर छापामारी के दैरान बंदी आपत्तिजनक सामान दूसरे वार्ड में फेंक देते हैं. गुरुवार को भवन निर्माण के कार्यापालक अभियंता सुनील कुमार, जेइ, एसडीओ ने घाघीडीह जेल में सेल, वार्ड और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई खिड़कियां टूटी मिलीं. इसके उपरांत भवन निर्माण के अधिकारियों ने जेल अधीक्षक सह एडीएम सुबोध कुमार, जेलर बालेश्वर प्रसाद सिंह के साथ विचार-विर्मश कर सेल सहित कई भवनों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बदलाव किये जाने का निर्णय लिया.
गांधी वार्ड में छापामारी, चार्जर बरामद. घाघीडीह सेंट्रल जेल के गांधी वार्ड में जेल प्रशासन ने औचक छापामारी की. छापामारी के दौरान एक पुराना चार्जर बरामद किया गया. सुबह में वार्ड खुलने पर पुन: जेल पुलिस को इ 8 के पास से दो बैटरी, चार्जर लावारिस हालात में मिला. 2 जुलाई को छापामारी में 33 मोबाइल फोन बरामद होने के बाद जेल में हर दिन छापामारी की जा रही है. छापामारी में हाल के दिनों में छह मोबाइल फोन विभिन्न वार्ड से बरामद किये गये हैं.
बंदी ने जमा किया मोबाइल. दानिश नामक बंदी ने गुरुवार को जेल के गुमटी में तैनात पुलिसकर्मियों को एक मोबाइल फोन लाकर जमा कराया. दानिश को जेल परिसर में एक फेंका मोबाइल मिला था.
आपस में भिड़े बंदी, सेल में डाला गया बिल्लू
बिल्लू नामक बंदी को गुरुवार की सुबह जेल प्रशासन ने सजा के तौर पर सेल में डाल दिया. वार्ड में अन्य बंदियों से झगड़ा कर रहा था. बुधवार को वह पेशी में गया था. पेशी से लौटने के बाद वह नशे में बताया जा रहा था.
चेकिंग में बंदी के पास मिला गांजा
गुरुवार की शाम बंदियों के कोर्ट से लौटने के उपरांत चेंकिग के दौरान एक बंदी के पास से गांजा बरामद किया गया. जैप पुलिस कर्मियों को गांजा छिपा कर बंदी जेल के अंदर प्रवेश कर गया था. गेट के अंदर जेल कर्मियों ने जब बंदी की तलाशी ली तो बंदी के पास गांजा बरामद किया. बंदी की पिटाई के बाद उसे सेल में भेजने की बात सामने आ रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement