Advertisement
पांच करोड़ के बकायेदार राकेश का बंगला व अॉफिस सील
जमशेदपुर. मानगो रोड नंबर 15 समतानगर के राकेश श्रीवास्तव पर बिष्टुपुर एक्सिस बैंक मुख्य शाखा का पांच करोड़ रुपये बकाया को लेकर गुरुवार को कार्रवाई की गयी. इसके तहत राकेश श्रीवास्तव का समतानगर स्थित बंगला और ऑफिस सील कर बैंक प्रबंधन ने अपने कब्जे में ले लिया. राकेश पर बैंक का दस वर्ष से बकाया […]
जमशेदपुर. मानगो रोड नंबर 15 समतानगर के राकेश श्रीवास्तव पर बिष्टुपुर एक्सिस बैंक मुख्य शाखा का पांच करोड़ रुपये बकाया को लेकर गुरुवार को कार्रवाई की गयी. इसके तहत राकेश श्रीवास्तव का समतानगर स्थित बंगला और ऑफिस सील कर बैंक प्रबंधन ने अपने कब्जे में ले लिया. राकेश पर बैंक का दस वर्ष से बकाया था, जिसको लेकर उसे कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन इसका जबाव नहीं दिया. कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट राकेश रंजन व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
छह घंटे से ज्यादा चली कार्रवाई. गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम साढ़े छह बजे तक कार्रवाई चली. राकेश श्रीवास्तव के बंगले में दाे किरायेदार के रहते थे, जिसको खाली कराने के बाद सील करने की औपचारिकता पूरी की गयी.
बैंक रिकार्ड में फरार व डिफॉल्टर है राकेश श्रीवास्तव. बैंक प्रबंधक के अनुसार एक्सिस बैंक बिष्टुपुर मुख्य शाखा से राकेश श्रीवास्तव ने स्मॉल स्केल औद्याेगिक इकाई श्रेणी के तहत पांच करोड़ रुपये लोन लिया था. बिना सूचना के पता बदलकर फरार होने पर बैंक उसे डिफॉल्टर की सूची में शामिल कर लिया है.
कार्रवाई के दौरान राकेश का बंद था मोबाइल. बैंक पदाधिकारी मनींद्र गुप्ता ने बताया कि बंगला और ऑफिस सील करने के दौरान बंगला में रहने वाले दो किरायेदारों ने इसकी सूचना राकेश श्रीवास्तव को देनी चाही, लेकिन उसका फोन बंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement