इसी आवेदन को लेकर संजीव सिंह और दुबराज गैंग के बीच में तनाव बढ़ गया था. संजीव सिंह अपने साथियों के साथ उसकी (दुबराज) हत्या की प्लानिंग कर रहा था. इससे पहले ही उसने साथियों संग मिलकर संजीव सिंह की हत्या कर दी. यह जानकारी सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने दी.
Advertisement
जमीन बना संजीव की हत्या का कारण
जमशेदपुर: जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास जमीन कारोबारी संजीव सिंह की हत्या में गिरफ्तार दुबराज नाग को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पूछताछ में दुबराज ने पुलिस को बताया कि संजीव सिंह ने बड़ा गोविंदपुर में बड़ी जमीन का म्यूटेशन कराया था. म्यूटेशन के बाद सीओ कार्यालय में उसके (दुबराज) गैंग के मिथुन चक्रवर्ती […]
जमशेदपुर: जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास जमीन कारोबारी संजीव सिंह की हत्या में गिरफ्तार दुबराज नाग को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पूछताछ में दुबराज ने पुलिस को बताया कि संजीव सिंह ने बड़ा गोविंदपुर में बड़ी जमीन का म्यूटेशन कराया था. म्यूटेशन के बाद सीओ कार्यालय में उसके (दुबराज) गैंग के मिथुन चक्रवर्ती ने आवेदन देकर म्यूटेशन को रद्द करने की मांग की थी.
एसपी ने बताया कि संजीव सिंह का सरजामदा और गोविंदपुर में वैध और अवैध जमीन का कारोबार को लेकर शुरू से तनाव चल रहा था, लेकिन गोविंदपुर की बड़ी जमीन का म्यूटेशन हत्या का मुख्य कारण हैं. संजीव सिंह की हत्या की योजना मोहन कच्छप, दुबराज नाग, डोमनिक, मंगल टुडू, चित्रु सरदार, सरफू एवं मिथून चक्रवर्ती ने मिलकर बनायी थी. सिटी एसपी ने बताया कि संजीव सिंह ने वर्ष 2010 में मोहन कच्छप को मारपीट कर जेल भेजवाया था. 2015 में मोहन कच्छप जेल से छूटा. मोहन काफी तनाव में था और संजीव से बदला लेने की फिराक में था. इसलिए दुबराज के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया गया.इस मौके पर परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता, गोविंदपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement