सोमायझोपड़ी. बीते साल इसी बस्ती में डायरिया से तीन लोगों की हुई थी मौत
Advertisement
डायरिया से पिता की मौत, पुत्र भरती
सोमायझोपड़ी. बीते साल इसी बस्ती में डायरिया से तीन लोगों की हुई थी मौत 10 दिनों से बीमार था सोय हर साल फैलता है डायरिया जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र के सोमायझोपड़ी नीचे टोली में डायरिया फैल गया है. शनिवार की रात डायरिया से माड़की सोय की मौत हो गयी. वे पिछले 10 दिन से बीमार […]
10 दिनों से बीमार था सोय
हर साल फैलता है डायरिया
जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र के सोमायझोपड़ी नीचे टोली में डायरिया फैल गया है. शनिवार की रात डायरिया से माड़की सोय की मौत हो गयी. वे पिछले 10 दिन से बीमार थे. वहीं सोय का पुत्र भी इसके चपेट में है. पिछले साल माड़की सोय के भगीना डोगे सोय की भी डायरिया से मौत हो गयी थी. गत वर्ष यहां डायरिया से तीन लोगों की मौत हुई थी. डायरिया फैलने से एक बार फिर बस्ती में भय का माहौल है. विदित हो कि हर साल सोमायझोपड़ी नीचे टोली से ही डायरिया फैलता है.
मृतक का पुत्र भी डायरिया की चपेट में, सदर अस्पताल में भर्ती. मृतक माड़की सोय का पुत्र माघु सोय को भी डायरिया होने पर बागबेड़ा थाना प्रभारी व स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ने उसे आर्थिक मदद भी की है.
प्रदूषित खाना व दूषित जल पीने से डायरिया का खतरा
लक्षण : पेट में दर्द, पतला दस्त होना,चक्कर आना, उल्टी होना
बचाव: बासी खाना व गंदा पानी न पीयें. खुले में बिकने वाले खाद्य सामग्रियों से परहेज करें
अाज मेडिकल टीम सोमायझोपड़ी बस्ती क्षेत्र का जायजा लेगी
बुधवार को नालियों की होगी सफाई. पूर्वी घाघीडीह पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सोय ने बताया कि बुधवार को निजी खर्चे पर वह सोमायझोपड़ी नीचे टोली की नाली व गंदगी की सफाई करायेंगी. ब्लीचिंग पाउडर व किरोसिन का छिड़काव किया जायेगा. सिविल सर्जन से बात कर गांव में कैंप लगवायेंगी. स्वास्थ्य केंद्र रहता है बंद. हरहरगुट्टू राजा तालाब के समीप एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह केंद्र हमेशा बंद रहता है. केंद्र में डाक्टर नहीं आते.
गंदगी को डायरिया का कारण बता रहे लोग
संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के महामंत्री कृष्णा पात्रो ने बताया कि सोमायझोपड़ी नीचे टोली बस्ती में नाली, तालाब व कूड़े-कर्कट की साफ- सफाई नहीं होने से डायरिया फैल रह है. नालियों में पानी जम गया है, इस वजह से मच्छर पनप रहे हैं. क्षेत्र में पीने का पानी भी दूषित है. पंचायत प्रतिनिधियों को बरसात से पूर्व यहां साफ-सफाई का अभियान चलाना चाहिए था. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए थी.
दुकान निर्माण कार्य रोका
मानगो हाट
पणन सचिव ने किया हाट का
औचक निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement