सिदगोड़ा टाउन हॉल. आजसू पार्टी का जन परिचय सह मिलन समारोह आयोजित, बोले सुदेश
Advertisement
हड़बड़ी में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन
सिदगोड़ा टाउन हॉल. आजसू पार्टी का जन परिचय सह मिलन समारोह आयोजित, बोले सुदेश जमशेदपुर : सिदगोड़ा टाउन हाल में आजसू पार्टी के जन परिचय सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि छह माह बाद राज्य सरकार के कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा. सरकार […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा टाउन हाल में आजसू पार्टी के जन परिचय सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि छह माह बाद राज्य सरकार के कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा. सरकार का सहयोगी दल होने के नाते आजसू पार्टी राज्य सरकार को सलाह देने के साथ-साथ आगाह करती रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने हड़बड़ी में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किया. आजसू पार्टी ने सरकार को आगाह करती रही है.
संशोधन से राज्य की बड़ी आबादी प्रभावित होने वाली थी. उन्होंने कहा कि सभी दल, समाज को लेकर सरकार को चलना चाहिये. सरकार को राजनीतिक दल, समाज से संवाद बनना चाहिये. संवाद से ही सरकार चलती है. सुदेश महतो ने राज्य के किसानों के लिए कमेटी बनाने की बात कही. कहा कि कमेटी किसानों को मिल रही सुविधा और परेशानी को देखे कि किसानों के क्या हालात है. इसका सही तरीके से मूल्यांकन करने की जरूरत है. विधि व्यवस्था चुनौती : आजसू सुप्रीमो ने कहा कि सोशल पुलिसिंग पर बहुत काम करने की आवश्यकता है. राज्य की विधि व्यवस्था चुनौती है. वहीं श्री महतो ने कहा कि जीएसटी लागू करने का सरकार का यह कदम क्रांतिकारी है, लेकिन इसकी जैसी बेसिक तैयारी होनी चाहिये थी, वह पूरी नहीं थी. इस पर गंभीर होने की जरूरत है.
शराब बंदी की हो पहल : सुदेश महतो ने कहा कि शराब बंदी को लेकर राज्य को पहल करनी चाहिए. शराब के प्रभाव को देखना चाहिये. गरीब परिवार में कलह और गरीबी का कारण शराब है. शराब की वजह से व्यक्ति, समाज प्रभावित हो रहा है. कई ने ली आजसू की सदस्यता : कार्यक्रम में झामुमो छोड़ क्रांति सिंह ने समर्थकों संग आजसू की सदस्यता ली. वहीं अप्पू तिवारी, डॉ शादाब हसन, रामबाबू, उमाशंकर सिंह, कमल नायक, इमरान खान, लक्ष्मी मल्लिक, मामुनी नामता, हरजीत सिंह आदि ने पार्टी की सदस्यता ली.
छह माह बाद सरकार के कार्यों का मूल्यांकन, सभी दल व समाज को लेकर सरकार को चलना चाहिए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement