19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूब में कभी नहीं किया समझौता : रघुनाथ

जमशेदपुर: टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में सिक्यूरिटी के कंपनी में समायोजन के मसले पर जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष और टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. श्री पांडेय ने मैनेजमेंट के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है जिसमें कहा गया है कि 2003 में […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में सिक्यूरिटी के कंपनी में समायोजन के मसले पर जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष और टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
श्री पांडेय ने मैनेजमेंट के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है जिसमें कहा गया है कि 2003 में हुए समझौता के आधार पर ही ट्यूब से सिक्यूरिटी को ट्रांसफर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह गलत बात है मैनेजमेंट की ओर से बतायी जा रही है और यूनियन के लोग सुनकर रह जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में ट्यूब डिवीजन के वर्क्स और ट्यूब डिवीजन के ही नन वर्क्स के समायोजन की बात हुई थी न की ट्यूब डिवीजन से टाटा स्टील के प्लांट में भेजने की कोई बातचीत नहीं हुई थी. यह बरगलाने वाली बात है कि ऐसा कोई समझौता हुआ था.

उस वक्त मैं खुद डिप्टी प्रेसिडेंट था. अध्यक्ष आरबीबी सिंह थे. ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ था कि ट्यूब से बाहर या ट्यूब से किसी अन्य जगह में किसी को ट्रांसफर कर दिया जाये. मैंने 27 लोगों को ट्यूब में सिक्यूरिटी में ज्वाइनिंग करायी थी, जो केस 1991 से पेंडिंग था. उन्होंने कहा कि गलत बयानजारी कर अपनी कमजोरी को छिपाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पूछा कि क्या सिक्यूरिटी को वर्क्स के किसी अन्य विभाग में काम पर लगा दिया गया है, वैसा भी समझौता हुआ है क्या कि उनको किसी अन्य विभाग में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें