11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मामलाें का खुद एसपी करेंगे निपटारा

पुलिस. बढ़ती ही जा रही है पुराने केसों की संख्या पुराने मामलों को देख कर उसके संबंध में आइओ को देंगे निर्देश आदित्यपुर : पुलिस अनुसंधानकर्ता अधिकारी (आइओ) उलझे मामलों को निपटाने से डरते हैं या दूसरे कई कारणों से थाने में दर्ज कांडों को उसके अंजाम तक नहीं पहुंचाया जाता है. इसके कारण जिले […]

पुलिस. बढ़ती ही जा रही है पुराने केसों की संख्या

पुराने मामलों को देख कर उसके संबंध में आइओ को देंगे निर्देश
आदित्यपुर : पुलिस अनुसंधानकर्ता अधिकारी (आइओ) उलझे मामलों को निपटाने से डरते हैं या दूसरे कई कारणों से थाने में दर्ज कांडों को उसके अंजाम तक नहीं पहुंचाया जाता है. इसके कारण जिले के थानों में पुराने केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस समस्या से निपटने के लिए जिला के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने खुद पुराने व लंबित मामलों का निपटारा करने का निर्णय लिया है. आरआइटी थाना के लंबित कांडों की समीक्षा करने पहुंचे श्री सिन्हा ने बताया कि वे खुद पुराने मामलों को देख कर उसके संबंध में आइओ को निर्देश देंगे, ताकि अपराधियों को अनावश्यक लाभ व जनता को अनावश्यक परेशानी नहीं मिले.
मुंशी को मिलेगी कड़ी सजा : एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किये गये चांडिल थाना के मुंशी को कड़ी सजा दिलायी जायेगी. उसके खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति ने ही स्टिंग वीडियो उपलब्ध कराया था. जिसमें पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार का मामला बनता है. साक्ष्य प्रमाणित होने पर मुंशी अमरेश प्रसाद को कड़ी सजा होगी. दूसरी ओर पुलिस कार्यालय की अपराध शाखा के मुंशी रविकांत ने भी वरीय पुलिस पदाधिकारी के पत्र को एसपी या संबंधित शाखा में भेजने की जगह छह दिनों तक अपने ही पास रखा.
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि जिले में पुलिस कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों तक की काफी कमी है. यहां कांस्टेबल के स्वीकृत पदों की संख्या 1182 की जगह 827 कांस्टेबल ही पदस्थापित हैं. इसके अलावा एएसआइ के 206 स्वीकृत पद के विरुद्ध 171 एएसआइ हैं और एसआइ के 199 स्वीकृत पदों के लिए मात्र 35 एसआइ नियुक्त हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel