जमशेदपुर: कुणाल को जेल भेजने से पूर्व उसकी पत्नी खुशबू देवी कोर्ट को अरजी देकर जेल में उन पर हमले की आशंका जतायी थी. कोर्ट ने कुणाल को सुरक्षा देने का आदेश जेल प्रशासन को िदया था, लेकिन आदेश जेल पहुंचने से पूर्व कुणाल को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया था. कुणाल 25 जून को जेल गया था. जेल में हरेराम सिंह के समर्थन बंदी उसे राजेंद्र कक्ष में ले गये और तीन दिनों तक अपने वार्ड में रखकर मारपीट की. 27 की शाम मौका पाकर कुणाल वहां से भागा और जेलर को पूरी जानकारी दी.
बताया कि जेल में अखिलेश सिंह के सहयोगी हरेराम सिंह व अन्य लोगों ने उसकी पिटाई की है. इसके बाद जेलर ने कुणाल काे राजेंद्र वार्ड से गांधी वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. आनंदनगर की युवती द्वारा छेड़खानी-मारपीट का आरोप लगाये जाने पर कुणाल को जेल भेजा गया था. कुणाल की पत्नी से मारपीट, प्राथमिकी
गोलमुरी आनंदनगर निवासी कुणाल की पत्नी खुशबू से घर के सामने अजय मदेशिया और मंजू कुमारी ने मारपीट की है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. खुशबू के अनुसार 24 जून को 3.30 बजे कोर्ट से घरने के बाद दोनों ने उसे घेर कर मारपीट की व अभद्र व्यवहार किया.