7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनगर बीडीअो व सीअो निलंबित

बच्चा चोरी अफवाह प्रकरण जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बच्चा चोरी की अफवाह में राजनगर के शोभापुर में 18 मई को चार युवकों की हत्या के मामले में राजनगर के तत्कालीन अंचलाधिकारी (वर्तमान पोस्टिंग लातेहार के बरियातु अंचल) राजीव नीरज एवं राजनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीअो) संतोष कुमार प्रजापति को निलंबित कर दिया […]

बच्चा चोरी अफवाह प्रकरण

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बच्चा चोरी की अफवाह में राजनगर के शोभापुर में 18 मई को चार युवकों की हत्या के मामले में राजनगर के तत्कालीन अंचलाधिकारी (वर्तमान पोस्टिंग लातेहार के बरियातु अंचल) राजीव नीरज एवं राजनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीअो) संतोष कुमार प्रजापति को निलंबित कर दिया है.
साथ ही बागबेड़ा के नागाडीह में 18 मई को चार लोगों की हत्या तथा 20 मई को मानगो में उपद्रव के मामले में धालभूम के तत्कालीन एसडीअो (वर्तमान पोस्टिंग भूमि सुधार उप समाहर्ता रांची)
मनोज कुमार रंजन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
राजनगर के तत्कालीन सीअो अौर बीडीअो के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है. इससे पूर्व भी 11 जून को राजनगर के अंचलाधिकारी राजीव नीरज को निलंबित करने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन आदेश निर्गत नहीं हुआ अौर ट्रांसफर-पोस्टिंग में राजीव नीरज की लातेहार में पोस्टिंग कर दी गयी.
आयुक्त-डीआइजी की जांच रिपोर्ट में लापरवाही उजागर
जारी आदेश के अनुसार 11 एवं 12 मई को जादूगोड़ा में दो लोगों की बच्चा चोर के अफवाह में पीट कर हत्या कर दी गयी थी. 18 मई को राजनगर के शोभापुर में चार लोगों की हत्या कर दी गयी. 18 मई की रात बागबेड़ा के नागाडीह में तीन युवकों (एक महिला की बाद में मौत) हत्या कर दी गयी थी अौर 20 मई को मानगो में उपद्रव की घटना हुई थी. इन घटनाअों की जांच के लिए कोल्हान के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं डीआइजी प्रभात कुमार की कमेटी गठित की गयी थी. जांच रिपोर्ट की समीक्षा में प्रथम दृष्टया अंचलाधिकारी राजनगर राजीव नीरज, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर संतोष कुमार प्रजापति अौर धालभूम के एसडीअो मनोज कुमार रंजन की लापरवाही प्रमाणित हुई है, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री ने बीडीअो-सीअो को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने तथा धालभूम के तत्कालीन एसडीअो पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
धालभूम के तत्कालीन एसडीअो पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें