Advertisement
सुंदरनगर पत्थरबाजी: 48 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश, घायल विनय की हालत नाजुक
जमशेदपुर: सुंदरनगर थानांतर्गत गीतीलता गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बीते शनिवार (24 जून) की रात हुई पत्थरबाजी में घायल जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम) के विनय कुमार गुप्ता उर्फ सन्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. वह टाटा मेन अस्पताल में वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. डॉक्टरों ने बेहोशी की हालत में उसका […]
जमशेदपुर: सुंदरनगर थानांतर्गत गीतीलता गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बीते शनिवार (24 जून) की रात हुई पत्थरबाजी में घायल जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम) के विनय कुमार गुप्ता उर्फ सन्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. वह टाटा मेन अस्पताल में वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. डॉक्टरों ने बेहोशी की हालत में उसका ऑपरेशन किया है.
घटना के 48 घंटे बाद भी पत्थर फेंकने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. इससे जगन्नाथपुर के लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक सड़क जाम व जगन्नाथपुर बंद करने का मन बना रहे हैं.
दो घंटे तक होती रही पत्थरबाजी, निष्क्रिय रहा पुलिस प्रशासन. ग्रामीणों के अनुसार विनय कुमार बीते शनिवार को जमशेदपुर गये थे. वहां से लौटने के क्रम में गीतिलता गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी गाड़ी (मारुति ओमनी जेएच 05 वाइ-7891) पर फायरिंग जोन की ओर से करीब दो घंटे तक पत्थरबाजी होती रही. गाड़ी चालक सुभाष चंद्र नाग चला रहा था, जबकि गाड़ी में विनय गुप्ता के अलावा शोभा गुप्ता नाम की महिला थी. घटना में विनय के सिर के दाहिना हिस्से में पत्थर लगी. वह बुरी तरह घायल हो गये. उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर आयी, लेकिन उस समय तक पत्थरबाजी बंद हो गयी थी. किसी पत्थरबाज को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार नहीं कर सका. वहीं घटना के 48 घंटे बाद तक उन्हें पकड़ने का प्रयास नहीं किया गया.
तीन जुलाई को होनी थी शादी. घायल विनय की तीन जुलाई 2017 को शादी होने वाली थी. विनय भुइयांडीह स्थित पटेलनगर निवासी अपने दोस्त के घर शादी का कार्ड देने आया था. लौटते वक्त गितीलता गांव के पास हुई पत्थरबाजी में उसे बायीं आंख गंवानी पड़ी. उसके सिर की हड्डियां भी टूट चुकी हैं जबकि सिर के भीतरी हिस्से में गंभीर चोटें आयी हैं. अभी उसका इलाज टीएमएच के सीसीयू में चल रहा है. घटना के बाद उसे अब तक होश नहीं आया है. चिकित्सकों ने परिजनों को जवाब दे दिया है. विनय के चाचा मदनलाल गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक बतायी है. विनय के पिता का पहले ही निधन हो चुका है.
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी : विनय के चाचा मदन लाल गुप्ता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौैरतलब हो कि 24 जून को सुंदरनगर के पास वाहनों पर पत्थरबाजी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement