जमशेदपुर : केंद्रीय जल आयोग की टीम बुधवार को दूसरे दिन भी सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के अंतर्गत ईंचा डैम क्षेत्र अौर ईंचा दांयी मुख्य नहर का निरीक्षण किया. टीम ने सबसे पहले ईंचा डैम और फिर ईंचा दांयी मुख्य नहर के 0-9 किलोमीटर और फिर 16-20 किलोमीटर के एक-एक चीज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयोग के बलराम कुमार, अधीक्षण अभियंता रामनिवास प्रसाद, कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे. चांडिल डैम से डिमांड आने पर छोड़ा जायेगा पानी.
चांडिल कांम्प्लेक्स के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि चांडिल बांयी मुख्य कैनाल से किसानों अौर ग्रामीणों के डिमांड पर ही पानी छोड़ा जायेगा. कहा कि चांडिल से लेकर बहरागोड़ा प्रखंड तक एक भी डिमांड नहीं आया है. वहीं सिंचाई प्रमंडल गालूडीह के कार्यपालक अभियंता अशोक दास के मामले में सरकार के स्तर से अबतक कोई दिशा-निर्देश अौर पत्र नहीं आया है.