इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत व्यवसायियों व उद्योगपतियों को सरकार की ओर से क्या-क्या सहूलियतें दी जा रही हैं, इसे विस्तार से उद्यमियों के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि इज ऑफ डूइंग कैसे अप्लीकेबल होगा. इसके तहत क्या-क्या कर सकते हैं.
सिंगल विंडो सिस्टम ऑनलाइन पोर्टल में कैसे रजिस्टे्रशन कर सकते हैं. झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथिरिटी (जियाडा) द्वारा लैंड एलॉटमेंट कैसे सुगमता से कराया जा सकता है. इसके तहत कैसे विभिन्न विभागों से लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में मंच संचालन जिला उद्योग केंद्र के दिलीप कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर रांची से इज ऑफ डूइंग बिजनेस की टीम चेंबर में उपस्थित थी. कार्यक्रम में उपश्रमायुक्त, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, बिजली बोर्ड के डीजीएम, झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी, जिला माइनिंग पदाधिकारी, चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, मानद महासचिव प्रभाकर सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं कई उद्यमी व व्यवसायी उपस्थित थे.