19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमजीत कौर बनीं प्रधान

टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा. स्त्री सत्संग सभा का चुनाव संपन्न जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में रविवार को स्त्री सत्संग सभा के चुनाव में परमजीत कौर प्रधान चुनीं गयी. परमजीत कौर को कुल 106 मत मिले. विरोधी गुट से खड़े जसबीर सिंह को कुल 73 वोट पर संतुष्ठ करना पड़ा. चुनाव सुबह 11 बजे शुरू हुआ. चुनाव परिणाम […]

टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा. स्त्री सत्संग सभा का चुनाव संपन्न

जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में रविवार को स्त्री सत्संग सभा के चुनाव में परमजीत कौर प्रधान चुनीं गयी. परमजीत कौर को कुल 106 मत मिले. विरोधी गुट से खड़े जसबीर सिंह को कुल 73 वोट पर संतुष्ठ करना पड़ा. चुनाव सुबह 11 बजे शुरू हुआ. चुनाव परिणाम पौने बारह बजे तक सामने आ गये. चुनाव के बाद कुछ देर के लिए हारे उम्मीदवार जसबीर कौर के समर्थक पक्षपात करने का आरोप लगा रहे थे, लेकिन सभी को चुनाव की प्रक्रिया से अवगत करा कर मामला शांत करा दिया गया.
इसके बाद सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर, चेयरमैन दलबीर कौर समेत चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों ने परमजीत कौर के प्रधान बनने की घोषणा की और फिर अरदास के बाद कमलजीत कौर ने नवनिर्वाचित प्रधान को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया. वहीं हार के बाद दूसरे गुट के लोग कुछ देर तक हंगामा करने के बाद चले गये. चुनाव के दौरान कमेटी के पदाधिकारी रंजीत सिंह, दीदार सिंह, सुखदेख सिंह मल्ली, चरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, रंजीत सिंह (दो) तथा दिलबाग सिंह मौजूद थे. दोनों उम्मीदवार के वोटरों को पहचान करा अंदर ले जाया गया. सभा के चुनाव को लेकर मैदान में खड़े उम्मीदवार परमजीत कौर और जसबीर कौर को चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों ने पहचान कराकर वोटरों को अंदर ले जाने का काम किया. दोनों उम्मीदवार अपने वोटरों के साथ गुरुद्वारा में श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष अलग-अलग बैठ गये. इसके बाद चुनाव कमेटी ने दोनों उम्मीदवार के पक्ष में आये वोटरों की गिनती की. इसमें परमजीत कौर के पक्ष में कुल 106 लोग मौजूद थे और जसबीर कौर के पक्ष में 73 वोटर थे. वोटरों की गिनती के पास कमेटी ने परमजीत कौर को प्रधान घोषित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें