इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा कि एक साजिश के तहत शोभापुर अौर नागाडीह में हत्याएं हुई हैं, जबकि राज्य में कहीं भी बच्चा चोरी कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के पास फिरोज खान, बाबर खान, शहनवाज खान, अफताब अहमद सिद्दिकी के खिलाफ पत्थर या गोली चलाने का सबूत है, तो कार्रवाई जरूर करें, लेकिन राजनीतिक लोगों को केस मुकदमा में फंसाने की साजिश न हो.
प्रदर्शन में शामिल थे : लाल किशोर शाहदेव, अशोक चौधरी, उषा यादव, पीएन झा, एलबी सिंह, रियाजुद्दीन खान, जितेंद्र सिंह, सूर्या राव, शफी अहमद खान, लड्डू पाडेय, प्रिंस सिंह, सुरेंद्र शर्मा, अविनाश सिंह, मौलाना अंसार खान, गुरदीप सिंह, राहुल गोस्वामी, जिलानी गद्दी, गीता सिंह, आफताब सिद्दिकी, अशोक उपाध्याय, सौरव झा, चंदन पांडेय, शहनवाज खान, शाहिद अख्तर आदि.