19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली: आपूर्ति की समस्या को लेकर उद्यमी एसइ से मिले, फीडरों की लाइनें बदलेगी

आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र में आरएसबी कंपनी ग्रीड स्टेशन के बीच में तीन फीडरों की लाइन बिलकुल आसपास से गुजरती है. इस पुरानी व्यवस्था में यहां सब स्टेशन फोर एनआइटी व आदित्यपुर एक नामक फीडर की लाइन है. एक फीडर की गड़बड़ी दूर करने के लिए तीनों बंद करना पड़ता है. इन तीनों फीडर की लाइन […]

आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र में आरएसबी कंपनी ग्रीड स्टेशन के बीच में तीन फीडरों की लाइन बिलकुल आसपास से गुजरती है. इस पुरानी व्यवस्था में यहां सब स्टेशन फोर एनआइटी व आदित्यपुर एक नामक फीडर की लाइन है. एक फीडर की गड़बड़ी दूर करने के लिए तीनों बंद करना पड़ता है. इन तीनों फीडर की लाइन एजेंसी के माध्यम से अलग करवायी जायेगी.

इसके लिए पास के उद्योग से जमीन की मांग की जायेगी. उक्त आश्वासन बिजली विभाग के एसइ मनमोहन कुमार ने विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर उनसे मिलने गये उद्यमियों व कॉलोनीवासियों को दिया. एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के नेतृत्व में सुधीर सिंह, रवि सरावगी, दशरथ उपाध्याय आदि तथा जन कल्याण मोरचा के अध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में प्रबोध मिश्रा, विजय कुामर, देव प्रकाश देवता व अनिल कुमार ने बार-बार बिजली गुल होने व आंधी आने पर घंटों बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. मौके पर विभाग इइ पंकज तिवारी व एसडीओ राज किशोर उपस्थित थे.

केबुल लगने से दूर होगी समस्या

एसइ श्री कुमार ने बताया कि बिजली के तारों की जगह केबुल लगाया जाना है और सभी इंसुलेटर बदल दिये जायेंगे. इसमें दो-तीन माह का समय लगेगा. जेएमटी के पास एचटी लाइन को भी अंडर ग्राउंड किया जायेगा. इसके बाद आंधी में बिजली कटने की समस्या नहीं होगी. उन्होंने अपने अधिकारियों को बिजली काटे जाने व दिये जाने के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी देने का निर्देश दिया. आंधी के बाद फॉल्ट पता करने व उसे ठीक कर लाइन चालू करने के पहले जांच के लिए तीन-तीन कर्मचारियों वाली तीन टीमों द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है, इसलिए आपूर्ति में विलंब होता है. बिजली के संबंध में जानकारी के लिए विद्युत उपकेंद्र में टेलीफोन संख्या 9431135953 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें