Jamshedpur news.
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर कि ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 10 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने कहा कि जितने भी रक्तदाता नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं, वे आगे भी करते रहें. रक्तदान के समान कोई दान हो ही नहीं सकता. महान होते हैं वे लोग, जो रक्तदान जैसा कल्याण अनजान के लिए करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है