ePaper

मतलाडीह पंप हाउस से 5 दिनों से जलापूर्ति ठप,10 हजार आबादी प्रभावित

4 Jul, 2024 8:11 pm
विज्ञापन
मतलाडीह पंप हाउस से पानी की सफाई बाधित होने से करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. पिछले 5 दिनों से पंप हाउस से पानी का सप्लाई ठप हो गया है.

पानी की समस्या को लेकर बैठक करते

मतलाडीह पंप हाउस से पानी की सफाई बाधित होने से करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. पिछले 5 दिनों से पंप हाउस से पानी का सप्लाई ठप हो गया है.

विज्ञापन

जमशेदपुर: बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह पंप हाउस से पानी की सफाई बाधित होने से करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. पिछले 5 दिनों से पंप हाउस से पानी का सप्लाई ठप हो गया है. इसको लेकर गुरुवार को बागबेड़ा रानीडीह सेमलेद स्कूल मैदान के मंडप में मध्य घाघीडीह पंचायत के मुखिया सुनील किस्कू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में पानी की समस्या का समाधान निकालने पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शुक्रवार यानी 5 जुलाई को मुखिया समेत एक प्रतिनिधिमंडल खरकई नदी स्थित इंटकवेल का निरीक्षण करेंगे. इंटकवेल व नदी की जलस्तर को देखने के बाद 6 जुलाई को वस्तुस्थिति से पोटका के विधायक संजीव सरदार को अवगत कराया जायेगा. 7 जुलाई विभिन्न ग्राम के ग्रामीण सामूहिक रूप से पारंपरिक रीति-रिवाज से अच्छी बारिश के पूजा पाठ करेंगे. 8 जुलाई को पंप हाउस व इंटकवेल में खराबी समेत अन्य समस्याओं से उपायुक्त को मांग पत्र सौंपकर अवगत कराया जायेगा. बैठक में झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, अविनाश प्रसाद, राजेन मुंडा, जवाहर दास, ननिका जारिका, बाहा माझियान, फूलो सोरेन, बसंती बेसरा, सुशीला टुडू, जसमी सोरेन, लखीमा हांसदा, संजय मुर्मू, सुकलाल टुडू समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

ये बस्ती हैं प्रभावित
मतलाडीह पंप हाउस से करीब 10 हजार से भी अधिक लोगों को पानी की आपूर्ति होती है. इस पंप हाउस से मतलाडीह, रानीडीह, रानीडीह गनसा टोला, रानीडीह गोल्टूगोझड़ी, रानीडीह मेन रोड, रानीडीह सुंड़सी टोला, बागबेड़ा बाजार टोला, सीपी टोला व जटाझोपड़ी के लोगों को पानी मिलता है. मुखिया सुनील किस्कू ने बताया कि इस पंप हाउस से लगातार पानी की आपूर्ति होने की वजह से यहां गरमी में जलसंकट जैसे समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. इंटलवेल में खराबी होने की बात सामने आ रही है. जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.

पंप हाउस व इंटकवेल में तकनीकी खराबी आने से हो रही दिक्कत
मतलाडीह पंप हाउस की पानी की सप्लाई ठप हो जाने से बस्ती वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया सुनील किस्कू ने बताया कि पंप हाउस और इंटकवेल में तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे जलापूर्ति बाधित हो गई है. इसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी और दैनिक कार्यों के लिए पानी की भारी किल्लत हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए विधायक संजीव सरदार से पंप हाउस को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही विधायक से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएगा. इसके साथ ही, जिला प्रशासन को भी मांग पत्र सौंपकर इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की जाएगी.

रानीडीह में टैंकर से पीने का पानी वितरण करवाया
मतलाडीह पंप हाउस से 5 दिनों से जलापूर्ति ठप है. जिसकी वजह से बस्तियों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पोटका के विधायक को इस बाबत जानकारी मिली तो उसने रानीडीह व अन्य टोलों में टैंकर से नि:शुल्क पानी वितरण करवाया. जुस्को की ओर से 12 हजार का टैंकर से बस्ती में पीने का पानी मुहैया कराया गया. रानीडीह मेन रोड स्थित हो टोला, टीका टोला, कोके टोला व रानीडीह गनसा चौक आद जगहों पर टैंकर से पानी बांटा गया. पानी वितरण के दौरान मुखिया सुनील किस्कू, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष-बहादुर किस्कू, पंसस सुनील गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

विज्ञापन
Dashmat Soren

लेखक के बारे में

By Dashmat Soren

Dashmat Soren is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें