ePaper

सांसद - विधायक के काम में नहीं है रोक, मुखिया फंड पर लगाया प्रतिबंध

6 Jul, 2024 8:29 pm
विज्ञापन
कीताडीह पंचायत भवन में शनिवार को जिला मुखिया संघ की बैठक पलटन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें रेलवे के अधीन आने वाले पंचायत क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य को पुन: चालू कराने के मुद्दे पर अपनी बातों को रखा.

कीताडीह पंचायत भवन में जिला मुखिया संघ की बैठक

कीताडीह पंचायत भवन में शनिवार को जिला मुखिया संघ की बैठक पलटन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें रेलवे के अधीन आने वाले पंचायत क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य को पुन: चालू कराने के मुद्दे पर अपनी बातों को रखा.

विज्ञापन

जमशेदपुर:कीताडीह पंचायत भवन में शनिवार को जिला मुखिया संघ की बैठक पलटन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें रेलवे के अधीन आने वाले पंचायत क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य को पुन: चालू कराने के मुद्दे पर अपनी बातों को रखा. सभी मुखिया ने कहा कि विकास कार्य होना चाहिए. प्रशासन को इसका रास्ता निकालना चाहिए. पलटन मुर्मू ने कहा कि रेलवे के अधीन क्षेत्र में सांसद व विधायक का विकास काम हो रहा है. लेकिन मुखिया फंड से होने वाले विकास कार्य पर ही रोक क्यों है. मुखिया के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. सोमवार को जिला मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलेगा और हल निकालने की मांग करेगा. बैठक में पलटन मुर्मू, कान्हु मुर्मू, सरस्वती टुडू, राकेश मुर्मू, सुनील किस्कू, सुमी केराई, जोबा मार्डी, सिनगो मुर्मू, नागी मुर्मू, अभिषेक सरदार, सालगे सोरेन, पानो मुर्मू, कानूराम बेसरा, अमृत माझी, तपन मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.

विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीण मुखिया से हैं नाराज
जिला मुखिया संघ के सचिव कान्हू मुर्मू ने गंभीर चिंता व्यक्त की है कि रेलवे के अधीन आने वाले पंचायत क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य का मामला का समाधान नहीं निकल रहा है. इस स्थिति के कारण पंचायत क्षेत्र के नागरिकों में काफी नाराजगी है. वे विकास कार्यों की कमी के लिए सीधे तौर पर मुखिया को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मुखिया कान्हू मुर्मू ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में आने वाले पंचायतों में विकास कार्य शुरू करने में कई बाधाएं हैं. इसके बावजूद सभी मुखिया राज्य सरकार, जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस मुद्दे पर लगातार चर्चा और प्रयास जारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है. नागरिकों की नाराजगी को देखते हुए मुखिया संघ ने सरकार से अपील की है कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए. ताकि क्षेत्र का विकास हो सके.
इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए सभी संबंधित पक्षों को मिलकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

सांसद विद्युतवरण महतो से मांगा सहयोग, सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. इसमें रेलवे क्षेत्र के पंचायत में ठप विकास कार्य को पुन: चालू कराने चर्चा की गयी. हालांकि चर्चा के बाद भी कोई ठोस परिणाम नहीं आया. प्रमुख ने कहा कि पंचायत क्षेत्र की जनता ने वोट दिया है तो स्वाभाविक है कि वे विकास कार्य करने की मांग करेंगे. इसपर सभी प्रतिनिधियों से सहयोग व समर्थन लेना जरूरी है. वहीं बीडीओ सुधा वर्मा ने कहा कि फिलहाल जब तक रेलवे अधीन क्षेत्र में काम करने का लिखित आदेश नहीं आता है तब तक विकास कार्य नहीं हो सकता है. लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे के अधीन क्षेत्र में विकास कार्य करने की अनुमति मिल जाये. बैठक के बाद सांसद के नाम एक मांग पत्र सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार को एक मांग पत्र सौंपा.

बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ मनोज कुमार, उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पंसस मनोज कुमार, रैना पूर्ति, किशोर कुमार सिंह, आरती करुआ, राजू सिंह, रुक्मणी तिडू, झरना मिश्रा, सुनीता देवी, संगीता पात्रो, मुखिया नीनू कुदादा, उमा मुंडा, गौरी टोप्पो, सरस्वती टुडू समेत अन्य मौजूद थे.

विज्ञापन
Dashmat Soren

लेखक के बारे में

By Dashmat Soren

Dashmat Soren is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें