एक घायल होने के कारण टीम में नहीं, सुशांत को नहीं मिला मौकाकुशाग्र और अनुकूल ने नहीं उठाये मौके का फायदा
मनोज सिंहरांची : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल)-2024 में इस बार झारखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रदर्शन का सराहना पाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और इशान किशन ही कुछ छाप छोड़ पाये. इन दोनों खिलाड़ियों की टीम भी इस बार प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच पायी. इन दोनों खिलाड़ियों का लीग का सभी 14-14 मैच खेलने का मौका मिला. 14 मैचों में धौनी ने 161 रन बनाये. यह पिछले सीजन से अधिक है. धौनी का उच्चतम स्कोर 37 रहा. वहीं इशान किशन ने 14 मैचों में 320 रन बनाये. दोनों विकेटकीपर बैटर हैं. इशान किशन ने उच्चतम 69 रन बनाये. इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त अनुकूल राय और कुमार कुशाग्र को खेलने का मौका लगा. दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी कुमार कुशाग्र को तीन मैचों में खेलने का मौका लगा. उसने मौके का फायदा नहीं उठाया. उसने कुल तीन रन बनाये. वहीं. केकेआर से खेलने वाले अनुकूल राय को चार मैच में मौका लगा. उसने एक भी विकेट नहीं लिया. वह स्पिनर हैं. बैटिंग में अनुकूल ने तीन रन बनाये. गुजरात टाइटंस के लिए चुने गये रांची के सुशांत मिश्र को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं लगा. वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए चुने गये रॉबिन मिंज टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही घायल हो गये थे. इस कारण वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके.14 मैच में धौनी ने बनाये 161 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धौनी इस वर्ष आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. धौनी की टीम इस बार प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सके. उसने लीग के सभी 14 मैच खेले. उसमें उसने 131 रन बनाये. बीते आइपीएल (2023) में धौनी ने 101 रन ही बनाया था. धौनी 2008 से आइपीएल खेल रहे हैं.नाम-टीम-कुल मैच-कुल रन-कुल विकेट
महेंद्र सिंह धौनी-चेन्नई सुपर किंग-14-161-00इशान किशन-मुंबई इंडियन-14-320-00
कुमार कुशाग्र-दिल्ली कैपिटल–03-03-00अनुकूल राय-केकेआर-03-03-00
सुशांत मिश्र-गुजरात टाइटंस-00-00-00डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है