रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दें : मनीष
हजारीबाग. हजारीबाग यूथ विंग द्वारा तीन मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. इसी को लेकर शनिवार को रक्तदान जागरूकता रथ निकाला गया. सांसद मनीष जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. रथ के माध्यम से शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है. हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, ताकि कोई भी मरीज रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गंवाये. उन्होंने शहर के युवाओं और नागरिकों से आग्रह किया कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें और तीन मार्च को रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दें. मौके पर संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल, चंद्र प्रकाश जैन, जयप्रकाश खंडेलवाल, विकास केशरी, डॉ. बी वेंकटेश, रोहित बजाज, गुंजन मद्धेशिया, मो ताजुद्दीन, अभिषेक पांडे, विकास तिवारी, विवेक तिवारी, उदित तिवारी, चंदन सिंह, सिद्धांत कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी