17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा कांग्रेस का उतरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक

कांग्रेस कार्यालय हजारीबाग में युवा कांग्रेस का उतरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को हुई.

युवा कांग्रेस में नये युवाओं को मौका दिया जायेगा 17हैज24में- बैठक में उपस्थित कांग्रेेस नेता व अन्य हजारीबाग. कांग्रेस कार्यालय हजारीबाग में युवा कांग्रेस का उतरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को हुई. नेतृत्व युवा जिलाध्यक्ष डॉ प्रकाश यादव ने किया. मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज एवं बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव उपस्थित थे. प्रमंडलीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रमंडल के हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा के जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा युवा देश की रीढ़ होते हैं. झारखंड में सरकार बनाने में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही. युवा कांग्रेस में जिन लोगों का कार्यकाल समाप्त हो रही है उन्हें कांग्रेस में जिला या प्रदेश कमेटी में भेजने का पहल की जायेगी. युवा कांग्रेस में नये युवाओं को मौका दिया जायेगा. पूर्व विधायक अकेला यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस ही कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है. जो सत्ता परिवर्तन का ताकत रखती है. जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस में कई संघर्ष के साथी आज कई झारखंड में विधायक एवं मंत्री है. पार्टी में रहकर ईमानदारी से कार्य किया है उसे पार्टी ने सम्मान भी दिया है. कार्यक्रम में चतरा जिला अध्यक्ष मोती पासवान, रामगढ़ जिलाध्यक्ष अजीत करमाली, कोडरमा जिलाध्यक्ष अशरफ अली, गिरिडीह जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम, प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा, महासचिव कोमल, राज, पूनम यादव, अकरम, सोनू कुमार, रौनक सिंह, ताहिर अली, रिंकू कुमार, बाबर, धनंजय सिंह, ओमप्रकाश, रीतेश, अभिषेक, संजय तिवारी, गुड्डू सिंह, दिलदार अंसारी, ईश्वर राम, पप्पु कुमार, मुखिया सह जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव, मनोहर यादव, आकाश, मंजीत यादव, परवेज आलम, उत्तम पटवा, मतीन अंसारी, सदाम अली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel