दुर्घटना में युवक की मौत, मुआवजे के लिए रोड जाम

नमाज पढ़कर घर लौट रहा था, ट्रक ने चपेट में लिया
कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के मसरातु चौक के पास सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय मोहम्मद शहजाद (पिता जाकिर मियां) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात लगभग 9.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहजाद मसरातु मस्जिद से नमाज पढ़कर पैदल घर लौट रहे थे. इसी बीच चतरा की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शव के पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हजारीबाग-चतरा मुख्य मार्ग को मसरातु चौक के पास कुछ देर जाम रखा. इसकी सूचना मिलने पर सीओ सतेंद्र नारायण पासवान, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, जिप सदस्य जीतन राम जाम स्थल पर पहुंचे. सीओ और थाना प्रभारी ने सरकारी नियमानुसार लाभ दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. वहीं मृतक के परिजन को तत्काल 20 हजार रुपये दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना में बुरी तरह ज़ख़्मी मोहम्मद शहजाद को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के दो बच्चे हैं. जिसमें पुत्र असजद आठ वर्ष और पुत्री गोशिया परवीन छह वर्ष की है. परिवार में उनकी पत्नी गुलाबी खातून और माता-पिता हैं. मोहम्मद शहजाद कंप्यूटर अॉपरेटर थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




