23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा से मेघातरी तक एनएच की मरम्मती का कार्य शुरू

जेजे कॉलेज से लेकर मेघातरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-20) मरम्मती का कार्य एनएचएआई ने शुरू कर दी है.

3कोडपी51 एनएच की मरम्मती का कार्य शुरू होने से राहत मिलने की उम्मीद है. प्रतिनिधि कोडरमा. जेजे कॉलेज से लेकर मेघातरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-20) मरम्मती का कार्य एनएचएआई ने शुरू कर दी है. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने के साथ ही जरूरी कार्य किया जा रहा है. बताया जाता है कि सड़क की खराब स्थिति को लेकर लगातार लोगों के द्वारा सवाल उठाया जा रहा था. खराब सड़क की वजह से आये दिन हादसे भी हो रहे थे. गत दिन सदर अस्पताल इलाज के लिए जा रही एक महिला की लक्खीबागी के पास गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी थी. इस घटना को लेकर प्रशासन व एनएचएआइ की कार्यशैली पर सवाल उठे थे. इस घटना के बाद डीसी ऋतुराज ने एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के प्रोजेक्ट हेड को तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया था. जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक में भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी थी. इसमें निर्णय लिया गया था कि आम लोगों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कराया जाये. डीसी के निर्देश के आलोक में एनएचएआइ ने तत्परता दिखाते हुए सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है. वर्तमान में सड़क पर बने गड्ढों को भरने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel