पिता का आरोप : दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाता था
हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की डुमर पंचायत के चुटियारो गांव की एक महिला की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. घटना 23 फरवरी की रात की है. मृतका की पहचान 28 वर्षीया रिंकी कुमारी (पति ऋतिक राणा) के रूप में की गयी है. रिंकी के पिता गोविंद राणा ने मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे दहेज प्रताड़ना का मामला बताया है. इस संबंध में रिंकी के पति ऋतिक राणा, उसके परिजन बसंत राणा, भुवनेश्वर राणा, महेंद्री देवी, कंचन देवी, तुलेश्वरी देवी, पूर्णिमा देवी को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. आवेदन में क्या आरोप लगाया है : थाना को दिये आवेदन में गोविंद राणा ने बताया है कि रिंकी का विवाह 2018 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार ऋतिक राणा (पिता भुवनेश्वर राणा डुमर निवासी) के साथ किया गया. विवाह के बाद से ही मेरी पुत्री को उसके पति ऋतिक राणा और उसके परिजन दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. पिछले दिनों मेरी पुत्री गोंदलपुरा में आयोजित महायज्ञ में शामिल होने के लिए आयी थी. उसके साथ उसकी दो बेटी और एक पुत्र भी था. दामाद ऋतिक राणा जो बाहर में काम करते थे, अचानक गोंदलपुरा पहुंच कर रिंकी को अकेले ससुराल चुटियारो ले आये. बच्चों को नानी घर में ही छोड़ दिया. 23 फरवरी को गांव वालों द्वारा पता चला कि रिंकी को कुआं में डाल दिया गया है. गांव वालों ने कुआं से रिंकी को निकाला गया. लेकिन इस घटना की जानकारी रिंकी के ससुराल वालों ने मायके वालों को नही दी. गांव वालों ने ही इस घटना की जानकारी मायको वालों को दी. इससे प्रतीत होता है कि इस घटना के पीछे षड़यंत्र है.
इधर, ससुराल के पक्ष के लोगों ने बताया कि रिंकी को बचाने के लिए पति ऋतिक राणा भी कुआं में कूद गया. आसपास के लोगों की मदद से दोनों पति-पत्नी को कुआं से बाहर निकाला गया. उस समय रिंकी की सांस चल रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है