25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..बिजली कटौती को लेकर विधायक ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा

बड़कागांव में बिजली कटौती को लेकर विधायक रोशल लाल चाैधरी ने मंगलवार को अपने जुगरा निवास स्थान में प्रेसवार्ता की.

बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए करेंगे आंदोलन

10बीजी3में- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते विधायक रोशन लाल चौधरी

बड़कागांव. बड़कागांव में बिजली कटौती को लेकर विधायक रोशल लाल चाैधरी ने मंगलवार को अपने जुगरा निवास स्थान में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार बिजली विभाग के जीएम सहित अन्य अधिकारियों से बात कर रहा हूं, ताकि बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में बिजली बहाल हो सके. इस भीषण गर्मी में बड़कागांव और केरेडारी में लो वोल्टेज के साथ मात्र पांच घंटे से भी कम बिजली आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली समस्या को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को ज्ञापन सौंपेंगे. 24 घंटे के अंदर उन्होंने बिजली आपूर्ति ठीक करने को कहा है, नहीं तो जीएम कार्यालय में ताला बंदी कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोयला ट्रांसपोर्टिंग को भी रोकने का काम हम सभी करेंगे. बिजली नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कते हो रही है. किसान पटवन नहीं कर पा रहे हैं. प्रेसवार्ता में सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार, जय नारायण प्रसाद मेहता, डॉ बालेश्वर महतो, खेमलाल महतो, कर्मचारी साव, संदीप कुशवाहा, गौतम वर्मा, तपेश्वर कुमार तापस, मनोज दांगी, घनश्याम दांगी, महेंद्र महतो, नरसिंह प्रसाद, केदार महतो, मनीष पांडे समेत कई लोग शामिल थे.

12 जून से बिजली स्थिति सामान्य होगी : विद्युत अधीक्षण अभियंता

10हैज119में- प्रेस कांफ्रेस करते विद्युत अधीक्षण अभियंता व अन्य

हजारीबाग. बिजली कटौती को लेकर अधीक्षण अभियंता एके उपाध्याय ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि डीवीसी के बिजली कटौती के कारण विभाग एक साथ बिजली उपलब्ध नहीँ करा पा रहा है. जिसके कारण लोड शेडिंग की जा रही है. बिजली कटौती को लेकर डीवीसी के पास विरोध दर्ज कराया गया है. मंगलवार को डीवीसी और झारखंड विद्युत वितरण निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी है. जिसमें बिजली आपूर्ति बेहतर हो, इस पर चर्चा की गयी है. 12 जून तक हजारीबाग विद्युत अंचल में बेहतर बिजली बहाल हो जायेगी. मौके पर कार्यपालक विद्युत अभियंता सुब्रत बनर्जी, सहायक अभियंता आरपी सिंह, कनीय अभियंता अवतेश कुमार शामिल थे.

20 मई से डीवीसी की लोड शेडिंग जारी है

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि 20 जून से इस क्षेत्र में बिजली संकट गहराया है. इसके पीछे डीवीसी के तार बदलने और केटीपीएस में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली प्रभावित हुई है. 20 मई को डीवीसी के द्वारा 25 से 70 मेगा वाट बिजली आपूर्ति की गयी है. 23 मई को 40 से 65 मेगा वाट आपूर्ति की गयी है. 28 मई से पांच जून तक 50 से 70 मेगा वाट बिजली आपूर्ति कर रही है. डीवीसी ने आश्वस्त किया है जल्द बिजली संकट को दूर कर लिया जायेगा.

बिजली संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि डीवीसी झारखंड विद्युत वितरण निगम में 33 केवीए के स्थान पर 29 केवीए बिजली आपूर्ति कर रही है. जिसके कारण लो वोल्टेज की शिकायत मिल रही है. डीवीसी ग्रिड से पांच सक्रिट के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है. पांचों सक्रिट मिलाकर अभी 70 मेगावाट बिजली मिल रही है. पिछले दिनों वैकल्पिक व्यवस्था कर हर सक्रिट से 20 मेगा वाट बिजली लेने की व्यवस्था की गयी है. सक्रिट दो को भी इसी सक्रिट से जोड़कर अतिरिक्त बिजली दी जायेगी. इसके अलावा सक्रिट एक, दो, चार और पांच से 70 मेगा वाट बिजली मिलने के बाद स्थिति में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel