हजारीबाग. 29वें अंतर महाविद्यालय एथलीट मीट का शुभारंभ संत कोलंबा कॉलेज के मैदान में हुआ. विभावि के कुलपति प्रो चंद्रभूषण शर्मा ने इसका शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि नियमित अपने खेल का अभ्यास करें. डॉ विकास कुमार, प्रो अनिल शुक्ला ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया. प्राचार्य डॉ विमल रेवन ने कहा कि जीतना जरूरी नहीं है, लेकिन खेल में भाग लेना जरूरी है. संचालन डॉ भुवनेश्वर महतो ने किया. एथलीट मीट में 16 कॉलेज के 203 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में संत कोलंबा कॉलेज के प्रज्वल कुमार प्रथम, अन्नदा कॉलेज के आकाश कुमार द्वितीय एवं संत कोलंबा कॉलेज के विवेक कुमार महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर हर्डल दौड़ पुरुष वर्ग में संत कोलंबा कॉलेज के नयन कुमार साहू प्रथम, आदर्श काॅलेज के रंगराजन प्रसाद द्वितीय एवं घाघरा कॉलेज के जुबेर अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में संत कोलंबा कॉलेज के नयन कुमार प्रथम, कृष कुमार द्वितीय एवं मंटू कुमार तृतीय, 110 मीटर हर्डल दौड़ पुरुष वर्ग में जुबिली कॉलेज के आशीष उरांव प्रथम, गिरिडीह कॉलेज के मो शाहनवाज अंसारी द्वितीय एवं आदर्श कॉलेज के रंगराजन प्रसाद तृतीय, 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में पीटीपीएस कॉलेज के राहुल उरांव प्रथम, संत कोलंबा कॉलेज के दीपक कुमार महतो द्वितीय एवं कामेश्वर कुमार तृतीय, शाॅटपुट पुरुष वर्ग में गिरिडीह कॉलेज के महफूज मलिक प्रथम, संत कोलंबा कॉलेज के विशाल कुमार मिश्र द्वितीय एवं अन्नदा कॉलेज के अभिमन्यु कुमार तृतीय, शॉटपुट महिला वर्ग में संत कोलंबा कॉलेज की बहलेन नाग प्रथम, केबी महिला महाविद्यालय की समीरा तिग्गा द्वितीय एवं चतरा कॉलेज की रोजी परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 1500 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कर्णपुरा कॉलेज की आशा कुमारी प्रथम, जुबिली महाविद्यालय की आयशा कुमारी द्वितीय एवं जेजे महाविद्यालय की श्वेता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में संत कोलंबा महाविद्यालय की आरती मेहता प्रथम, जेजे महाविद्यालय की सिम्पी कुमारी द्वितीय, पारसनाथ महाविद्यालय की रौशनी कुमारी तृतीय, 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में संत कोलंबा कॉलेज की आर्याश्री भारती प्रथम, जेजे कॉलेज की रिचा कुमारी द्वितीय एवं अन्नदा कॉलेज की मुस्कान कुमारी तृतीय, 400 मीटर हर्डल दौड़ महिला वर्ग में केबी महिला कॉलेज की सुनीता प्रथम, जुबिली कॉलेज की अंजू कुमारी द्वितीय एवं सोनी कुमारी तृतीय, लंबी कूद महिला वर्ग में संत कोलंबा महाविद्यालय की प्रीति लकड़ा प्रथम, केबी महिला महाविद्यालय की नूतन कुजूर द्वितीय एवं आदर्श महाविद्यालय की मनीषा मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

