17 हज 102 उपायुक्त के समक्ष फरियादियों की गुहार हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिले भर से आये लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान लगभग दो दर्जन फरियादियों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं. जमीन विवाद और अवैध कब्जा जनता दरबार में कई लोगों ने जमीन विवाद और अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतें दर्ज करायी. जबरा रोड इंदिरा टोला के सुखदेव साहू ने पड़ोसियों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की, जबकि बड़कागांव के जूठन साव और बरही के बिहार राणा ने अपनी खतियानी जमीन पर कब्जे और डोभा निर्माण से जुड़े मामलों को उपायुक्त के समक्ष रखा. सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतेंं ग्राम ढेंगुरा, लीला नगर हजारीबाग के नौशाद आलम ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ दिलाने की मांग की, वहीं बरकट्ठा की सरिता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम जोड़ने का अनुरोध किया. अन्य गंभीर शिकायतें गोसाई बलिया बड़कागांव की शांति देवी ने जमीन के मोटेशन और रसीद निर्गत करने की मांग की, जबकि नवाबगंज सदर अंचल के गौरव रंजन ने बिना कारण नौकरी से हटाने की शिकायत की. प्रशासन की कार्रवाई उपायुक्त ने सभी मामलों की जांच और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. जनता दरबार में आई शिकायतों के उचित निष्पादन की उम्मीद की जा रही है. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों को गंभीरता से लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

