22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी व अंग्रेजी शराब की खेप लेकर जा रहे तीन लोग पकड़ाये

कुटुंबा थाना की पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के दौरान शराब लदी तीन बाइक जब्त की है

झारखंड से देसी व अंग्रेजी शराब की खेप लेकर सड़क से गुजर रहे तीन धंधेबाज धराए 81 लीटर अंग्रेजी व 30 लीटर देसी शराब लदी तीन बाइक जब्त फोटो नंबर-28- थाना परिसर में जब्त बाइक व पुलिस गिरफ्त में धंधेबाज प्रतिनिधि, कुटुंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा थाना की पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के दौरान शराब लदी तीन बाइक जब्त की है.उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह के नेतृत्व में दारोगा कुंदन कुमार ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के ढ़िबर नहर मोड़ समीप से की है. पकड़े गये धंधेबाजों में पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी अजीत शर्मा, कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी अजीत कुमार तथा माली थाना क्षेत्र के तेंदूनी गांव निवासी अवध कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि तीनों धंधेबाज झारखंड से शराब की खेप लेकर अलग-अलग बाइक पर सवार होकर उत्तर कोयल नहर मार्ग से गुजर रहे थे. पुलिस ने धंधेबाजों के पास से 180 एमएल का 450 बोतल ह्विसकी तथा 30 लीटर महुआ चुलाई जब्त की है.उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार धंधेबाज झारखंड से शराब की खेप लेकर वैकल्पिक पथ होते हुए थाना क्षेत्र में प्रवेश करने करने वाले है. सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन जांच शुरू कर दिया. इस क्रम में एसआइ कुंदन कुमार ने शक के आधार पर ढ़िबर गांव के समीप चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान उक्त तीनों बाइको को बारी-बारी से तलाशी ली,तो उसपर बंधे बोरे से देसी व अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. तीनों धंधेबाजों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें